विदिशा :विदिशा में बेखौफ खनन माफिया प्रशासन की नाक के नीचे धड़ल्ले से अपने काम में जुटे हैं. मुरम से काली कमाई करने के लिए जमीन खोखली की जा रही है. शासन को लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है तो पर्यावरण पर भी गंभीर खतरा है. ग्रामीणों की शिकायतें के बाद भी प्रशासन इन खनन माफिया पर कार्रवाई नहीं कर रहा है. विदिशा जिले के मिर्जापुर गांव में खुलेआम अवैध खनन किया जा रहा है. वहीं, प्रशासन समय-समय पर कार्रवाई की दुहाई दे रहा है.
विदिशा से सटे गांवों में अवैध खनन, खेतों से मुरम निकालने की होड़ - VIDISHA ILLEGAL MINING
विदिशा में खनन माफिया मनमाने तरीके से खनन कर रहे हैं. प्रशासन की भूमिका पर उठ रहे सवाल.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 20, 2025, 1:24 PM IST
खनन माफिया ने मुरम की बढ़ती डिमांड को देखते हुए खेतों में बिना अनुमति बड़ी खाईनुमा गड्ढे कर दिए हैं. विदिशा जिला मुख्यालय से सिर्फ 10 किलोमीटर दूर मिर्जापुर गांव के एक खेत में जेसीबी से मुरम निकालकर बेची जा रही है. इस मामले में विदिशा तहसीलदार अमित ठाकुरका कहना है "खनिज विभाग समय-समय पर कार्रवाई करता है. जैसे ही अवैध खनन की जानकारी मिलती है तो छापा मारा जाता है. अवैध काम करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है."
- "न तो अवैध खनन रुका और न अफसरों ने निर्देश माने, क्यों", ग्वालियर हाई कोर्ट नाराज
- रोक के बावजूद नर्मदा नदी से रेत का अवैध खनन जारी, माफियाओं ने बना दिए रेत के ऊंचे-ऊंचे पहाड़
- जान के दुश्मन बने रेत माफिया! छह वाहनों को टक्कर मारने के बाद पलटा ट्राला, एक युवक की मौत
अवैध खनन पर प्रशासन का गोलमोल रवैया
वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी प्रशासन की टीम ने कोई कार्रवाई नहीं की. विदिशा जिले में कई जगहों पर वन विभाग की जमीन पर भी जेसीबी चलाकर रेत खोदी जा रही है. ट्रैक्टर्स में भरकर रेत सरेआम बेची जा रही है. लोगों का कहना है कि खनन विभाग की मिलीभगत है.