खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा में एक पूर्व इमाम के बेटे ने सनातन धर्म अपना लिया है. शहर के महादेव मंदिर में मुंडन व विधि-विधान के साथ वह सनातन धर्म में शामिल हो गया. सनातन धर्म अपनाने के बाद उसे नया नाम दिया गया है. सनातन धर्म अपनाने वाले आले मुस्तफा के पिता इकबाल अली कई सालों तक भामगढ़ गांव स्थित मस्जिद में इमाम रहे हैं. इस घटना की क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है.
महादेव मंदिर में अपनाया सनातन धर्म
दरअसल, शनिवार को आले मुस्तफा चिश्ती नामक व्यक्ति ने महादेव मंदिर पहुंचकर सनातन धर्म अपनाने की इच्छा जाहिर की. मंदिर के पुजारी अश्विन खेडे़ ने 10 विधि-विधान से स्नान कराकर उसका मुंडन कराया. इसके बाद प्रायश्चित यज्ञ कराकर उसे सनातन धर्म में शामिल करा लिया गया. इसके बाद युवक को उसका नया नाम ''मारुति नंदन कश्यप'' दे दिया गया. आले मुस्तफा से मारुति नंदन बने व्यक्ति ने भगवान महादेव का दुग्धाभिषेक किया. इसके बाद भोलेनाथ और हनुमान जी की आरती भी की.
- बाबा बागेश्वर का धर्मांतरण पर कड़ा प्रहार, बोले-हर गांव में होगी हनुमान चालीसा की मंडली
- सरकारी नौकरी और मोटी रकम का झांसा देकर धर्मांतरण कराने की कोशिश
'सनातन ही एकमात्र विश्व कल्याण का रास्ता'
मारुति नंदन कश्यप ने सनातन अपनाने के बाद मीडिया से कहा, "आत्म कल्याण और विश्व कल्याण का एक मात्र रास्ता सनातन है. सालों से मेरी आस्था सनातन धर्म में थी. कुछ दिनों पहले फिरोज से राहुल बने और इमरान से ईश्वर बने युवकों को देखकर मेरी इच्छा और प्रबल हो गई. इसके बाद आज मैंने महादेवगढ़ मंदिर आकर अपनी इच्छा से पूरे विधि-विधान से सनातन धर्म स्वीकार कर लिया. मेरा भटके हुए अन्य युवाओं से भी आग्रह है कि हमारे पूर्वजों का डीएनए राम-कृष्ण से मिलता है. इसलिए वह भी आएं और स्वयं के कल्याण के साथ-साथ विश्व कल्याण के लिए सनातन धर्म स्वीकार करें."