आगर मालवा: मध्य प्रदेश के आगर मालवा में दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें दो लोगों की जान चली गई. जानकारी के मुताबिक, इंदौर-कोटा हाईवे पर सोमवार को राधास्वामी सत्संग के समीप कार और पिकअप वाहन की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर घायल हुए हैं. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं मृतकों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.
हादसे में 2 की मौत, 4 घायल
जिला अस्पताल पुलिस चौकी पर पदस्थ उपनिरीक्षक रामलाल पंवार ने जानकारी देते बताया कि, ''कार और पिकअप की भिंडत में दो लोगों की मौत हुई है. कार में सवार दूले सिंह, सौरभ बाई, नरसिंह और पंकज सभी निवासी ग्राम उमरिया देवड़ा घायल हो गए. वहीं लाल सिंह और भारत सिंह की दुर्घटना में मौत हो गई. पुलिस द्वारा दोनों मृतकों का आगर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है.''
विधायक ने की घायलों की मदद
घटना की जानकारी मिलने पर एसडीओपी मोतीलाल कुशवाह और थाना प्रभारी अनिल मालवीय मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है. बता दें कि हादसे के समय आगर विधायक मधु गहलोत भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ गुजर रहे थे. उन्होंने मौके पर रुककर घायलों की मदद की.
- सिंगरौली में भीषण हादसा, तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों को उड़ाया, दोनों की मौत
- आगर में नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी, 19 घायल
- पन्ना में दिखा रफ्तार का कहर, ट्रक की टक्कर से बस के उड़े परखच्चे, 22 यात्री घायल
दमोह में बोलेरो की टक्कर से भाई बहन की मौत
इधर, दमोह में भी एक सड़क हादसा हो गया. जिसमें भाई बहन की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, घटना दमोह के देहात थाना क्षेत्र की है. नरसिंहगढ़ चौकी के पास बोलेरो वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. मृतक रिश्ते में बहन भाई थे. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.