मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा जिले के विपिन शर्मा ने फुटबॉल जगत में दिखाया दम, गृह नगर आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत - vidisha footballer Vipin Sharma - VIDISHA FOOTBALLER VIPIN SHARMA

विदिशा जिले के विपिन शर्मा ने फुटबॉल जगत में मध्यप्रदेश का परचम लहराया है. इंडियन फुटबॉल लीग 3 विजेता टीम का हिस्सा रहे विपिन शर्मा का विदिशा आगमन पर भव्य स्वागत किया गया.

vidisha football player Vipin Sharma showed strength
विदिशा जिले के विपिन शर्मा ने फुटबॉल जगत में दिखाया दम (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 31, 2024, 6:30 PM IST

विपिन शर्मा ने फुटबॉल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का परचम लहराया (ETV BHARAT)

विदिशा।विदिशा जिले के ग्राम कोटा के रहने वाले विपिन शर्मा ने फुटबॉल में प्रदेश ही नहीं देश में भी नाम रोशन किया है. विपिन शर्मा ने इसकी शुरुआत 11वीं कक्षा से की थी. अब यह अपने जिले ही नहीं प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहे हैं. विपिन शुरू से ही तेजतर्रार रहे. उनकी पढ़ाई मंडी बामोरा कैरियर कान्वेंट स्कूल में हुई. पिता कामता प्रसाद शर्मा पेशे से किसान हैं. आगे की पढ़ाई के लिए विदिशा भेज दिया. जहां विपिन की मुलाकात फुटबॉल कोच रविकांत नामदेव से हुई. उस समय विपिन शर्मा खेल स्टेडियम में कबड्डी खेलने के लिए आते थे. वहीं बारिश के दौरान कबड्डी में आ रही दिक्कतों के कारण उन्होंने कोच नामदेव के कहने पर फुटबॉल खेलना शुरू किया.

शुरू में पहनने के लिए जूते भी नहीं थे

गरीब परिवार से नाता रखने वाले विपिन बताते हैं "शुरुआत में पहनने को जूते और फुटबॉल की तैयारी करने के लिए ग्लब्स तक नहीं थे. सीनियर मयंक रघुवंशी ने किताब बेचकर दिलवाए थे. रोज पीतल मिल से विदिशा स्टेडियम तक रेल पटरी के सहारे पैदल ही अभ्यास के लिए आता था. पिता चाहते थे कि वह इंजीनियरिंग करें. लेकिन पैसों की तंगी के कारण यह होना संभव नहीं था. शुरुआती दौर में कोच रविकांत के साथ जिला और संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया." इसके बाद विपिन पर भोपाल के जाने-माने क्लब के कोचों की नजर पड़ी. 2017 में भोपाल लीग मदन महाराज क्लब से खेलने का फैसला लिया. इसके बाद एक के बाद एक बड़ी-बड़ी लीग का हिस्सा बनते रहे.

विदिशा जिले के विपिन शर्मा फुटबॉल खिलाड़ी (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

इस कोच ने आदिवासी गांव को बनाया 'मिनी ब्राजील', PM मोदी ने 'मन की बात' में बांधे तारीफों के पुल

फुटबॉल का जोश, जुनून और दीवानियां, यहां हर घर से 1 लड़की नेशनल चैंपियन

कई प्रतियोगिताओं में दिखा चुके हैं दमखम

विपिन शर्मा अभी तक भारतीय फुटबॉल की तीन और दो अन्य लीगों में हिस्सा ले चुके हैं. इसके साथ ही वह 112 राष्ट्रीय स्तर के मैच खेल चुके हैं. 2017 में भोपाल लीग मदन महाराज फुटबॉल क्लब भोपाल, 2018 में हजरत निजामुद्दीन फुटबॉल क्लब से 2019 में चर्चिल ब्रदर्स क्लब गोवा से अंडर 20 में उन्होंने भाग लिया. इसके अलावा 2018 एवं 2019 में बरकतुल्ला विश्वविद्यालय भोपाल से अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में गोलकीपिंग का दायित्व निभाया. 2021 एमपी लीग में भारतीय क्लब जबलपुर, देश की जानी मानी गोवा प्रोफेशनल लीग में बेलशा स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब, 2022 स्पोर्टिंग क्लब दी गोवा से आई लीग 3 विजेता बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details