विदिशा।पूरे जिले के किसान खाद के लिए परेशान हैं. सहकारी समितियों के बाहर खाद के लिए लंबी लाइनों में किसान सुबह से शाम तक इंतजार करते हैं, लेकिन निराश होकर लौटना पड़ रहा है. विदिशा जिले के खाद बिक्री केंद्रों पर किसान रातभर डेरा डाले हैं. सहकारी समिति केंद्रों पर किसान दूरदराज से आ रहे हैं. किसानों ने बताया कि वे सुबह 4 बजे से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन शाम तक लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं मिलता.
खाद की कालाबाजारी, महंगे दामों पर मिल रहा है
विदिशा जिले के नटेरन क्षेत्र के कई किसान यहां पर खाद के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. किसानों ने अपनी भू-अधिकार पुस्तिका को सुबह 4 बजे से लाइन में लगा रखा है. इसके बाद भी खाद का केवल इंतजार ही रहता है. किसानों का कहना है कि उनकी अगली फसल की बोवनी में देरी हो रही है. खाद नहीं मिलने से फसलें प्रभावित होंगी. किसानों का कहना है कि खाद की कालाबाजारी खूब हो रही है. जो बोरी शासकीय प्राथमिक सोसाइटी में 1300 की मिल रही है तो वही बाजार में 2200 से 2300 रुपए में बेची जा रही है.
ये खबरें भी पढ़ें... |