मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

"योजनाएं बनाकर दें, पास कराने की जिम्मेदारी मेरी", विदिशा में शिवराज ने दिया आश्वासन - VIDISHA DISTRICT PLANNING COMMITTEE

विदिशा में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों और विधायकों से कहा "जिले में विकास का नया अध्याय लिखने की तैयारी करें."

vidisha District Planning Committee
विदिशा में जिला योजना समिति की बैठक के बाद शिवराज सिंह चौहान (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 9, 2024, 4:42 PM IST

विदिशा :विदिशा में जिला योजना समिति की बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रभारी मंत्री लखन सिंह पटेल ने भाग लिया. बैठक में जिले के विकास कार्यों और कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा "यह समय विदिशा जिले के विकास की एक नई कहानी लिखने का है." शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को सही ढंग से लागू करके जनता की सेवा करना सरकार का मुख्य उद्देश्य है."

डबल इंजन की सरकार में योजनाएं तुरंत होंगी पास

शिवराज ने कहा "केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और राज्य में डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार मिलकर विदिशा जिले के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. डबल इंजन की सरकार के माध्यम से जिले के विकास और जनता के कल्याण के लिए योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा." बैठक में शिवराज सिंह चौहान ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को जिले के विकास के लिए केंद्र सरकार से अधिक से अधिक परियोजनाओं को लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा "हम विदिशा के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन परियोजनाओं की पहचान करें, जिन्हें केंद्र सरकार से मंजूरी दिलाई जा सकती है. साथ ही, राज्य सरकार से भी काम कराने की रूपरेखा तैयार की जाए."

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (ETV BHARAT)

सभी क्षेत्रों में विकास की संभावनाएं तलाश करें

शिवराज ने अधिकारियों और विधायकों से कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विकास की संभावनाओं की पहचान की जाए और रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान दिया जाए. "हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे जिले के युवा रोजगार के नए अवसर पा सकें. इसके लिए हमें शिक्षा, कौशल विकास और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए ठोस प्रयास करने होंगे. हम सभी को एकजुट होकर जिले को विकास के प्रथम पायदान पर ले जाना है."

विदिशा में जिला योजना समिति की बैठक (ETV BHARAT)

विदिशा में विकास की अपार संभावनाएं मौजूद हैं

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "विदिशा जिले में उद्योग और कृषि आधारित रोजगार को बढ़ावा देने के लिए नई नीतियां लागू की जानी चाहिए. बच्चों और युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाए ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें."इस अवसर पर विदिशा जिले के पांचों विधायक, अधिकारी, और विभिन्न जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. प्रभारी मंत्री लखन सिंह पटेल ने भी जिले के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि विदिशा जिले के हर गांव और शहर में विकास के कार्य तेजी से किए जाएंगे, ताकि जिले के नागरिकों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिल सकें.

अतिथि शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन, चयन प्रक्रिया तेज करने की मांग

जिला कलेक्ट्रेट में अतिथि शिक्षकों और खेल डिग्रीधारियों ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रभारी मंत्री लखन पटेल को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगें रखीं. ज्ञापन में 19 वर्षों से लंबित खेल शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा करने और स्कूल शिक्षा विभाग में पदों की संख्या बढ़ाने की अपील की गई. बीपीएड संघ प्रदेश संगठन मंत्री पंकज भार्गव ने बताया कि 2006 से आज तक खेल शिक्षक की भर्ती नहीं हुई है. वहीं एक वर्ष पूर्व पात्रता परीक्षा में शारीरिक शिक्षा विषय को सम्मिलित किया था. वर्ग 2 व वर्ग 3 में पात्रता परीक्षा संपन्न हुई थी. लेकिन मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की वेबसाइट पर माह अगस्त में खेल शिक्षक की भर्ती के लिए समय डाला गया था लेकिन ना ही परीक्षा हुई और ना ही पदों का उल्लेख किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details