विदिशा: अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में विदिशा की वैष्णवी श्रीवास्तव ने सिल्वर मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है. वैष्णवी ने नेपाल के पोखरा स्थित रंगशाला स्टेडियम में आयोजित इंडो-नेपाल इनविटेशनल युवा सीरीज 2025 में भाग लिया. जिसमें उन्होंने अंडर-19 बैडमिंटन प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर मध्य प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है.
भारत से 4 खिलाड़ी प्रतियोगिता में हुए थे शामिल
इस प्रतियोगिता में भारत से 4 खिलाड़ी शामिल हुए थे. जिनमें दिल्ली, हरियाणा, तेलंगाना के खिलाड़ियों के साथ मध्य प्रदेश की वैष्णवी श्रीवास्तव का नाम शामिल था. 3 दिन तक चले इस टूर्नामेंट के 3 राउंड पार करते हुए वैष्णवी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
वैष्णवी ने कहा "नेपाल में इस प्रतियोगिता में भाग लेना एक यादगार अनुभव रहा. अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करना और सिल्वर मेडल जीतना जीवन का सबसे बड़ा गौरवपूर्ण पल है." उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, कोच और समर्थकों को दिया.
वैष्णवी का विदिशा में हुआ भव्य स्वागत
शनिवार को मेडल जीतकर जब वैष्णवी वापस विदिशा आईं तो रेलवे स्टेशन पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. वैष्णवी की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे विदिशा और मध्य प्रदेश को गर्व से भर दिया है. उनकी इस सफलता से युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी. वैष्णवी की सफलता ने एक बार फिर साबित किया है कि छोटे शहरों के खिलाड़ी भी प्रतिभा के दम पर बड़े मंचों पर परचम लहरा सकते हैं.