ETV Bharat / state

लहराते हुए सड़क पर दौड़ रही थी पिकअप, ओवरटेक ने कराया बड़ा हादसा, उछलकर दूर गिरे मजदूर - UJJAIN ROAD ACCIDENT

उज्जैन के खाचरोद में ओवरटेक करते समय पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 30 लोग घायल हो गए. 3 की हालत गंभीर है.

UJJAIN ROAD ACCIDENT
तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 22 hours ago

उज्जैन: जिले से 75 किलोमीटर दूर खाचरोद तहसील में मंगलवार की शाम बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 30 मजदूर घायल हो गए हैं, इनमें से 3 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए खाचरोद और नागदा के अस्पताल भिजवाया गया है. जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया. गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को डॉक्टर ने रतलाम के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहीं बाकि घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी

दरअसल, मजदूरों से भरी पिकअप तेज रफ्तार से जा रही थी. इसी दौरान फर्नाखेड़ी गांव के पास जावरा हाइवे पर पिकअप ओवरटेक करते वक्त अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें सवार 30 मजदूर घायल हो गए. इनमें से 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें रतलाम के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें पिकअप अनियंत्रित होकर पलटते हुए दिखाई दे रही है. वहीं कुछ सवारी उछलकर दूर गिरते हुए नजर आ रही हैं.

ओवरटेकर के चक्कर में हुआ भीषण हादसा (ETV Bharat)

सभी घायलों का इलाज जारी

पिकअप के पलटते ही वहां स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने तत्काल इस हादसे की जानकारी खाचरोद थाना को दी. सूचना मिलते ही खाचरोद थाना की पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद पुलिस ने घायलों को पिकअप से बाहर निकालकर खाचरोद और नागदा के अस्पताल में पहुंचाया. जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है. वहां मौजूद लोगों ने का कहना था कि "ड्राइवर पिकअप को लापरवाही से चला रहा था. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है."

रफ्तार बनी हादसे की वजह

खाचरोद थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया ने बताया, "फर्नाखेड़ी गांव के पास हाइवे पर पिकअप पलटने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी मजदूरों को समय रहते उपचार दिलाने के लिए अस्पताल रवाना किया. पिकअप में खोजनखेड़ा, लसुड़िया, खेरोदा और अन्य गांवों के मजदूर सवार थे, जो कोटलाना कंचनखेडी में मजदूरी करके लौट रहे थे. इसी दौरान ओवरटेक करते समय पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है."

उज्जैन: जिले से 75 किलोमीटर दूर खाचरोद तहसील में मंगलवार की शाम बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 30 मजदूर घायल हो गए हैं, इनमें से 3 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए खाचरोद और नागदा के अस्पताल भिजवाया गया है. जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया. गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को डॉक्टर ने रतलाम के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहीं बाकि घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी

दरअसल, मजदूरों से भरी पिकअप तेज रफ्तार से जा रही थी. इसी दौरान फर्नाखेड़ी गांव के पास जावरा हाइवे पर पिकअप ओवरटेक करते वक्त अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें सवार 30 मजदूर घायल हो गए. इनमें से 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें रतलाम के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें पिकअप अनियंत्रित होकर पलटते हुए दिखाई दे रही है. वहीं कुछ सवारी उछलकर दूर गिरते हुए नजर आ रही हैं.

ओवरटेकर के चक्कर में हुआ भीषण हादसा (ETV Bharat)

सभी घायलों का इलाज जारी

पिकअप के पलटते ही वहां स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने तत्काल इस हादसे की जानकारी खाचरोद थाना को दी. सूचना मिलते ही खाचरोद थाना की पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद पुलिस ने घायलों को पिकअप से बाहर निकालकर खाचरोद और नागदा के अस्पताल में पहुंचाया. जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है. वहां मौजूद लोगों ने का कहना था कि "ड्राइवर पिकअप को लापरवाही से चला रहा था. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है."

रफ्तार बनी हादसे की वजह

खाचरोद थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया ने बताया, "फर्नाखेड़ी गांव के पास हाइवे पर पिकअप पलटने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी मजदूरों को समय रहते उपचार दिलाने के लिए अस्पताल रवाना किया. पिकअप में खोजनखेड़ा, लसुड़िया, खेरोदा और अन्य गांवों के मजदूर सवार थे, जो कोटलाना कंचनखेडी में मजदूरी करके लौट रहे थे. इसी दौरान ओवरटेक करते समय पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.