विदिशा।मंगलवार को एक महिला अपने गले में कई तख्तियां टांगकर जनसुनवाई में पहुंची. कृष्णा बाई शर्मा ने बताया "उनकी खेती पास में ही गांव में है. उनकी जमीन का कुछ हिस्सा पड़ोस के जगन्नाथ प्रसाद और शुभम पाठक के हिस्से में आ रहा है. जो उनकी जमीन पर कब्जा किए हुए हैं. सीमांकन करने और शासन द्वारा दो बार कब्जा दिलाए जाने के बाद भी दोनों व्यक्ति प्रशासन के निर्देशों को नहीं मान रहे हैं. शासन कब्जा दिला कर जाता है और अधिकारियों के जाते ही वह हटा दिए जाते हैं."
कब्जाधारी जान से मारने की धमकी देते हैं
महिला का कहना है कि अब खेत पर जाने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है. बुजुर्ग महिला कलेक्ट्रेट में अनोखे तरीके से पहुंची. कलेक्टर के सामने गुहार लगाते हुए अपनी जमीन वापस जलाए जाने और पड़ोस में जगन्नाथ प्रसाद और शुभम पाठक द्वारा दोबारा कब्जा न करने के संबंध में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. बताया गया कि बगल के खेत वाले आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, उन पर कानूनी कार्रवाई भी पूर्व में हो चुकी है. उन्होंने खुद के साथ किसी प्रकार की अपनी घटना इन लोगों द्वारा कार्य करने की आशंका भी व्यक्त की है.
ये खबरें भी पढ़ें... |