मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा का बीजा मंडल पुलिस छावनी में तब्दील, नागपंचमी पर ताला खुलेगा या बाहर से ही होगी पूजा - Vidisha Bijamandal Controversy

विदिशा स्थित बीजा मंडल फिर सुर्खियों में है. हिंदूवादी संगठन यहां सूर्य मंदिर होने का दावा कर नागपंचमी पर पूजन करने की मांग पर अड़े हैं. आज नागपंचमी पर पूजा के लिए बंद ताले खुलेंगे या बाहर से पूजा होगी, इस पर शाम 5 बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगी. वहीं तनाव को देखते हुए यहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

Vidisha Bijamandal Controversy
विदिशा का बीजा मंडल पुलिस छावनी में तब्दील (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 9, 2024, 10:43 AM IST

Updated : Aug 9, 2024, 10:59 AM IST

विदिशा:हर साल नागपंचमी पर हिंदू बीजा मंडल परिसर में जाकर बंद ताले के बाहर पूजन करते हैं. मंदिर के गेट पर ताला रहता है. इस बार हिंदूवादी संगठनों ने प्रशासन से ताले खोलकर अंदर जाकर पूजन करने की अनुमति मांगी है. वहीं, जिला प्रशासन ने अनुमति देने से इंकार कर दिया है. भारतीय पुरातत्व विभाग ने बीजा मंडल को मस्जिद बताया है. अब विदिशा के अनेक संगठन और भाजपा नेता इस पर आपत्ति जता रहे हैं. जिला प्रशासन का कहना है कि बीजा मंडल पुरातव विभाग के अंतर्गत आता है. बीजा मंडल मस्जिद के रूप में पुरातत्व विभाग में दर्ज है.

विदिशा के बीजा मंडल को लेकर तनाव बढ़ा (ETV BHARAT)

हिंदूवादी संगठनों के साथ बीजेपी विधायक

इस मामले में भाजपा विधायक मुकेश टंडन ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर ताले खुलवाकर पूजन करने की अनुमति मांगी है. विधायक का कहना है "उन्होंने ज्ञापन देकर पूजन करने की अनुमति मांगी है. पुरातत्व विभाग के अधिकारियों से भी बात की गई है. विधायक ने पुरातत्व विभाग से विजय मंदिर का दोबारा सर्वेक्षण कराने की मांग की है, जिससे मस्जिद शब्द विलोपित हो जाए. क्योंकि वहां की मूर्तियां मंदिर होने का स्वयं प्रमाण देती हैं." इधर, बीजा मंडल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

बीजा मंडल के गेट पर पुलिस का पहरा (ETV BHARAT)

ALSO READ :

विदिशा सूर्य मंदिर विवाद: ASI की तालाबंदी का विरोध, नागपंचमी की पूजा पर सस्पेंस, जानिए-क्या कहते हैं इतिहासकार

बीजा मंडल जो कभी था चर्चिका देवी मंदिर, अनोखी नक्काशी के लिए जाना जाता है बीजा मंडल

बीजामंडल पर पुलिस के 70 जवान तैनात

थाना कोतवाली टीआई मनोज दुबे ने बताया "पुलिस के 70 जवानों को बीजा मंडल पर लगाया गया है." वहीं, इतिहासकार गोविंद देवलिया का कहना है "विजय मंदिर पर पूजा अर्चना करने की परंपरा रही है. आज भी लोग यहां आकर पूजन करेंगे. यहां मूर्तियां संरक्षित करके बहुत पहले से रख दी गई थीं. ताले को खोलने की मांग बहुत तीव्रता से की जा रही है. अंदर पूजन करने की मांग हमेशा से होती रही है. यहां सुरक्षा व्यवस्था तो हर बार लगती है पर इस बार कुछ ज्यादा सख्ती दिख रही है."

Last Updated : Aug 9, 2024, 10:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details