बालाघाट: कान्हा नेशनल पार्क में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में देश-विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं. यहां की बायोडायवर्सिटी और खुले जंगल में विचरण करने वाले टाइगर, पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. लोग यहां विशेष तौर पर बाघों का दीदार करने पहुंचते हैं. इसी क्रम में कान्ह नेशनल पार्क का भ्रमण और सफारी करने पहुंचे विदेशी सैलानी की अचानक तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई.
सफारी करने पहुंचे विदेशी सैलानी की मौत
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की गेट पर हमेशा की तरह पर्यटक गेट से होकर सफारी के लिए अंदर जा रहे थे. उसी वक्त यूनाइटेड किंगडम से भारत पहुंचे विदेशी पर्यटक रोस गोल्डस्वर्थी (69) की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें उपचार के लिए बैहर सिविल अस्पताल ले पहुंचाया गया. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सको द्वारा जांच उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया.
![Kanha National Park Foreign tourists died](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-02-2025/mp-blg-01-kanha-turist-death-pkg-mp10072_18022025203420_1802f_1739891060_1014.jpg)
- कान्हा नेशनल पार्क में भिड़ गए दो टाइगर्स, दहाड़ सुन रुक गई पर्यटकों की सांसें
- मंडला के 'अनुभूति' कार्यक्रम में पहुंचीं 150 छात्राएं, पर्यावरण संरक्षण के सीखे गुर
बीच रास्ते में ही पर्यटक ने तोड़ दिया दम
इस मामले पर सिविल अस्पताल बैहर के बीएमओ डॉ. हरिश मसराम ने बताया कि "आज (मंगलवार) गंभीर हालत में एक विदेशी पर्यटक को अस्पताल लाया गया था, जिनकी मेरे द्वारा जांच की गई. हालांकि तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी. मौत किस वजह से हुई है, इसकी जानकारी नहीं है. फिलहाल उनके शव को मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है." वहीं, बताया जा रहा है कि अस्पताल पहुंचने से पहले बीच रास्ते में ही पर्यटक ने दम तोड़ दिया था.