जयपुर : विधानसभा में आज प्रदेश में पानी - बिजली व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा होगी. इसके साथ सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिये खनन प्रभावित क्षेत्रों में युवाओं के रोजगार, उदयपुर नगर निगम आयुक्त सहित अधिकारियों, राईका बाग में रेलवे स्टेशन नाम के संबंधित सहित अन्य मुद्दों पर विधायक मंत्रियों का ध्यानाकर्षित करेंगे. प्रश्नकाल के साथ शुरू होने वाली सदन की कार्यवाही में 24 तारांकित प्रश्नों की सूची में है, जबकि 22 अतारांकित प्रश्नों की सूची में है.कुल 46 प्रश्न सूचीबद्ध है, जिन पर सवाल जवाब होगा.
यूं चलेगी सदन की कार्यवाही :विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही आज फिर से शुरु होगी. प्रश्नकाल के साथ शुरू होने वाली इस कार्यवाही में पक्ष - विपक्ष के 46 तारांकित और अतारांकित प्रश्नों पर सवाल जवाब होंगे. जिसमें उच्च शिक्षा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, जल संसाधन ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता ,खाद्य नागरिक आपूर्ति ,वन, सहकारिता ,नगरीय विकास विभाग से संबंधित सवाल जवाब होंगे. इसके बाद सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिये विधायक ताराचंद जैन स्वायत्त शासनमंत्री का ध्यानाकर्षित करते हुए नगर निगम उदयपुर में हस्तांतरित योजनाओं से जुड़ा मामले में तत्कालीन आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों द्वारा अनियमितताओं की जांच एवं कार्रवाई के संबंध में ध्यानाकर्षण करेंगे.