अलीगढ़ : जिले में एक पार्टी में तमंचे लेकर डिस्को करते हुए युवकों का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में युवकों के हाथ में अवैध तमंचे साफ देखे जा सकते हैं. हालांकि, इस वीडियो को पुलिस ने संज्ञान में लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. यह वीडियो बर्थडे प्रोग्राम का बताया जा रहा है, जिसमें अवैध तमंचे लेकर युवक डांस कर रहे हैं. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
पुलिस ने संज्ञान में लिया वीडियो : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से प्रसारित हो रहा है. वायरल वीडियो जन्मदिन के मौके का बताया जा रहा है. वीडियो में कुछ युवक तमंचे लेकर डांस कर रहे हैं. इतना ही नहीं तमंचे को लोड भी कर रहे हैं. जन्मदिन की पार्टी में यह सब तमाशा चल रहा. युवक हाथों में तमंचा लेकर लहरा रहे हैं और फिल्मी गानों पर डांस कर रहे हैं, हालांकि इस वीडियो को पुलिस ने संज्ञान में लिया है और जांच में जुट गई है. अलीगढ़ पुलिस ने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा है कि वीडियो की तस्दीक करने के निर्देश दिए गए हैं. यह वीडियो अलीगढ़ में किस जगह का है. इस बात का पता लगाया जा रहा है.
खैरा गांव का वायरल हुआ था वीडियो :बीते दिनों मिर्जापुर के जिगना थाना इलाके के खैरा गांव में तमंचे पर डिस्को का एक वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में युवक हाथ में तमंचा लिए नाच रहे थे. जबकि उसके आस पास छोटे-छोटे बच्चे मस्ती में झूम रहे थे. बताया जा रहा था कि ये वीडियो एक तिलक समारोह का था. एएसपी महेश सिंह अत्री का कहना था कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. वहीं, लगातार कार्रवाई के बाद भी ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं.