उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO, मथुरा जंक्शन पर महिला के ऊपर से गुजर गई ट्रेन; ऐसे बची जान - MATHURA NEWS

महिला के सुरक्षित बाहर निकलते ही लगे माता रानी के जयकारे

मथुरा जंक्शन पर महिला के ऊपर से गुजर गई ट्रेन.
मथुरा जंक्शन पर महिला के ऊपर से गुजर गई ट्रेन. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 7, 2025, 2:45 PM IST

मथुरा: जाको राखे साइंया, मार सके ना कोय...ऐसा ही कुछ मथुरा जंक्शन पर सोमवार को चरितार्थ हुआ. दरअसल, एक महिला रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, तभी ट्रेन आ गई. महिला तुरंत पटरियों के बीच लेट गई. जब तक ट्रेन गुजरी, लोगों की सांसें अटकी रहीं. जब महिला सुरक्षित ट्रेन के नीचे से निकली तो माता रानी के जयकारे गूंजने लगे.

मथुरा जंक्शन पर महिला के ऊपर से गुजर गई ट्रेन. (Video Credit; ETV Bharat)

यह वाकया मथुरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म एक का है. यहां सोमवार को एक महिला एक नंबर प्लेटफॉर्म से दूसरे प्ल्टेफॉर्म को ट्रैक पर उतरकर पार कर रही थी. इसी दौरान मालगाड़ी आ गई. ट्रेन अचानक आई तो महिला घबरा गई, लेकिन उसने सूझबूझ से काम लिया. महिला तुरंत पटरी के बीच में लेट गई. तब तक आसपास के लोगों की नजर भी उस पर पड़ी. लोग चिल्लाने के साथ ही महिला को हिदायत देने लगे कि उठना मत. मालगाड़ी के डिब्बे एक-एक कर गुजरते रहे और लोग लगातार चिल्ताते रहे अभी लेटी रहो. महिला ने ऐसा ही किया. वह सिर झुकाए पटरी के बीच में लेटी रही. धीरे-धीरे ट्रेन की रफ्तार धीमी हुई. इसके बाद महिला ट्रेन के नीचे से निकली. लोगों ने भी महिला की मदद की और हाथ बढ़ाकर उसे बाहर निकाला.

महिला के ट्रेन के नीचे से निकलते ही जंक्शन पर माता रानी के जयकारे लगने लगे. महिला इसके बाद आगे के गंतव्य को रवाना हो गई. हालांकि वहां मौजूद लोग यह भी कहते रहे कि इस तरह से ट्रैक नहीं पार करना चाहिए. ऐसे में अक्सर हादसे का खतरा बना रहता है.

यह भी पढ़ें : बाघ को पकड़ने की नई ट्रिक; लाउडस्पीकर पर बाघिन की गूंजेगी दहाड़, फिर ऐसे पिंजरे में होगा कैद - TIGER TERROR IN LUCKNOW

ABOUT THE AUTHOR

...view details