उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिव्य-भव्य VIDEO में देखिए- महाकुंभ का पहला शाही स्नान; कण कण में शंकर के साथ कण कण में करोड़ों नर-नारी, बच्चे और बुजुर्ग - MAHA KUMBH MELA 2025

प्रयागराज महाकुंभ 2025; भोर से शुरू हुआ स्नान का अटूट सिलसिला शाम तक चलता रहा, घाटों पर जनसमुद्र सा नजारा

महाकुंभ 2025.
महाकुंभ 2025. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 14, 2025, 2:29 PM IST

Updated : Jan 14, 2025, 2:53 PM IST

प्रयागराज: महाकुंभ के पहले 'अमृत स्नान' मकर संक्रांति पर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में करोड़ों लोगों ने डुबकी लगाकर जनम-जनम का पुण्य कमाया. मंगलवार को ब्रह्म मुहूर्त से शुरू होकर दोपहर बाद तक त्रिवेणी के घाटों की तरफ जनसमुद्र बढ़ता रहा.

महाकुंभ पर देखिए मकर संक्राति का दुर्लभ नजारा. (Video Credit; ETV Bharat)

हर हर गंगे..., हर हर महादेव... के जयकारों के बीच लगा आज तीन लोक धरती पर आए हैं. ऐसा अद्भुत नजारा है महाकुंभ मेला क्षेत्र का. कण कण में शंकर के साथ जिधर नजर घुमे, कण कण में नर-नारी, बच्चे-बुजुर्ग दिख रहे थे. देश-दुनिया के कोने-कोने से आए साधु-संत, महंत, पीठाधीश्वर, शंकराचार्य हों या आम श्रद्धालु, सब जैसे एक ही डोर से बंधे थे. शायद, यही है मानवता का सबसे बड़ा महोत्सव..., यही है सनातन की अलख.... आगे वीडियो क्लिक करके खुद देखिए- तीर्थराज प्रयागराज में 144 साल बाद हो रहे महाकुंभ का अनूठा और अलौकिक संसार.

यह भी पढ़ें
महाकुंभ 2025; अब तक 1.6 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में लगाई डुबकी, 5 अखाड़ों ने भी किया शाही स्नान, प्रयागराज में जनसमुद्र
सनातन का अमृत; महाकुंभ के पहले शाही स्नान में डुबकी लगाकर गदगद हुए विदेशी, बोले- मेला अद्भुत-अनुपम
Last Updated : Jan 14, 2025, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details