वाराणसी : महाकुंभ-2025 में पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से यात्रियों को तोहफा मिला है. 15 और 21 जनवरी को मेला विशेष गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है, जिसमें लोग प्रयागराज जा सकेंगे. यह गाड़ियां-वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों से मेला स्पेशल गाड़ियों के नाम से संचालित होंगी.
आज चलने वाली ट्रेनों का शेड्यूल
- 05105 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 12:30 बजे चलाई जायेगी, जो 15:45 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी.
- 05106 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 16.30 बजे चलाई जायेगी, जो 19:50 बजे बनारस पहुंचेगी.
- 05108 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 07:00 बजे चलाई जायेगी, जो 10:30 बजे बनारस पहुँचेगी.
बनारस-झूंसी के लिए आज ये ट्रेनें चलेंगी
- 05109 बनारस-झूंसी मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 08:00 बजे चलाई जायेगी जो 10:45 बजे झूंसी पहुंचेगी.
- 05113 बनारस-झूंसी मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 05:20 बजे चलाई जायेगी जो 08:35 बजे झूंसी पहुंचेगी.
- 05115 बनारस-झूंसी मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 20:00 बजे चलाई जायेगी जो 23:15 बजे झूंसी पहुंचेगी.
- 05111 बनारस-झूंसी मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 16:45 बजे चलाई जायेगी जो 19:45 बजे झूंसी पहुंचेगी.
- 05110 झूंसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी, झूंसी से 12:45 बजे चलाई जायेगी जो 15:40 बजे बनारस पहुंचेगी.
- 05112 झूंसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी, झूंसी से 21:00 बजे चलाई जायेगी जो 22:55 बजे बनारस पहुंचेगी.
- 05114 झूंसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी, झूंसी से 09:25 बजे चलाई जायेगी जो 12:45 बजे बनारस पहुंचेगी.
- 05116 झूंसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी, झूंसी से 23.50 बजे चलाई जायेगी जो दूसरे दिन 02:50 बजे बनारस पहुंचेगी.
बनारस-प्रयागराज के मध्य आज चलेगी मेला विशेष ट्रेन
- 04114 बनारस-प्रयागराज मेला विशेष रिंग रेलगाड़ी, बनारस से 04:25 बजे चलाई जायेगी, यह गाड़ी 08:00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी.
- 04112 बनारस-प्रयागराज मेला विशेष रिंग रेलगाड़ी, बनारस से 17:10 बजे चलाई जायेगी, यह गाड़ी 21:00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी.
- 04111 प्रयागराज-बनारस मेला विशेष रिंग रेलगाड़ी, प्रयागराज से 06:00 बजे चलाई जायेगी, यह गाड़ी 08:20 बजे बनारस पहुंचेगी.
- 04113 प्रयागराज-बनारस मेला विशेष रिंग रेलगाड़ी, प्रयागराज से 17.30 बजे चलाई जायेगी, यह गाड़ी 19:50 बजे बनारस पहुंचेगी.
झूंसी-गोरखपुर के मध्य आज चलेगी मेला विशेष गाड़ी :
- 05178 झूंसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, झूंसी से 14:15 बजे चलाई जायेगी, जो 22:55 बजे गोरखपुर पहुँचेगी.
प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर के मध्य आज की मेला विशेष गाड़ी :
- 05186 प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 08:30 बजे चलाई जायेगी, यह गाड़ी 18:00 बजे गोरखपुर पहुँचेगी.
भटनी-झूंसी-भटनी के मध्य आज चलेगी मेला विशेष गाड़ी :
- 05159 भटनी-झूंसी मेला विशेष गाड़ी, भटनी से 21:00 बजे चलाई जायेगी, यह गाड़ी दूसरे दिन 03:30 बजे झूंसी पहुँचेगी.
- 05160 झूंसी-भटनी मेला विशेष गाड़ी, झूंसी से 23:25 बजे चलाई जायेगी, यह गाड़ी दूसरे दिन 07:45 बजे भटनी पहुँचेगी.
झूंसी-छपरा के मध्य चलने वाली आज की मेला विशेष गाड़ी :
- 05158 झूंसीछपरा मेला विशेष गाड़ी, झूंसी से 06:30 बजे चलाई जायेगी, यह गाड़ी 14:50 बजे छपरा पहुँचेगी.
- 05130 झूंसीछपरा मेला विशेष गाड़ी, झूंसी से 13:30 बजे चलाई जायेगी, यह गाड़ी 22:10 बजे छपरा पहुँचेगी.
139 टोल-फ्री पर मिलेगी सभी जानकारी
मेला विशेष गाड़ियों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन नम्बर 139 पर डायल कर सकते हैं, या फिर राष्ट्रीय गाड़ी पूछताछ प्रणाली (एन.टी.ई.एस.) NTES वेब पोर्टल या मोबाइल एप पर प्राप्त कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : रेलवे लाइन पर रखे बोल्डर से टकराया ट्रेन का इंजन, बड़ा हादसा टला