उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देखें VIDEO: क्लास में सोती रही महिला टीचर, छोटी-छोटी बच्चियों से कराया पंखा; सरकारी नौकरी का ऐसा सुख और कहां? - Sleeping Government Teacher - SLEEPING GOVERNMENT TEACHER

वायरल वीडियो जिले के धनीपुर ब्लॉक के अंतर्गत गोकुल गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि एक महिला टीचर जमीन पर चटाई बिछाकर आराम से चैन की नींद सो रही है और दो बच्चियां स्कूल की ड्रेस में उसकी पंखे से हवा कर रही हैं.

Etv Bharat
अलीगढ़ के प्राथमिक स्कूल में सो रही टीचर को पंखा करती बच्ची. (Photo Credit; Viral Video Grab)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 27, 2024, 1:08 PM IST

Updated : Jul 27, 2024, 2:27 PM IST

अलीगढ़: यूपी के प्राइमरी स्कूलों में सरकारी टीचर किस तरीके से बच्चों को पढ़ाते हैं और उनके भविष्य को संवार रहे हैं, इसका उदाहरण अलीगढ़ के एक प्राथमिक स्कूल में देखने को मिला है. यहां स्कूल टाइम में सरकारी टीचर अपनी नींद पूरी करती रहीं. इतना ही नहीं, बिजली के न होने पर छोटे-छोटे बच्चों के हाथ में पंखा पकड़ा दिया और उनसे हवा कराई. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

अलीगढ़ के स्कूल का वायरल वीडियो. (Video Credit; Social Media)

वायरल वीडियो जिले के धनीपुर ब्लॉक के अंतर्गत गोकुल गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि एक महिला टीचर जमीन पर चटाई बिछाकर आराम से चैन की नींद सो रही है और दो बच्चियां स्कूल की ड्रेस में उसकी पंखे से हवा कर रही हैं. वीडियो के वायरल होने पर शिक्षा विभाग के अधिकारी अब जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रहे हैं. वीडियो कई दिन पुराना बताया जा रहा है.

इस तरह का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. अब इस वीडियो को लेकर बीएसए ने जांच शुरू कर दी है. इस मामले में BSA राकेश कुमार का कहना है कि वीडियो का संज्ञान लिया गया है. जल्द ही टीम भेज कर मामले की जांच कराई जाएगी. गुण दोष के आधार पर संबंधित कार्रवाई भी की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःअलीगढ़ में सरकारी पिस्टल से अचानक चली गोली; दारोगा के पेट को फाड़ते हुए SOG सिपाही के सिर में लगी

Last Updated : Jul 27, 2024, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details