अलीगढ़: यूपी के प्राइमरी स्कूलों में सरकारी टीचर किस तरीके से बच्चों को पढ़ाते हैं और उनके भविष्य को संवार रहे हैं, इसका उदाहरण अलीगढ़ के एक प्राथमिक स्कूल में देखने को मिला है. यहां स्कूल टाइम में सरकारी टीचर अपनी नींद पूरी करती रहीं. इतना ही नहीं, बिजली के न होने पर छोटे-छोटे बच्चों के हाथ में पंखा पकड़ा दिया और उनसे हवा कराई. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो जिले के धनीपुर ब्लॉक के अंतर्गत गोकुल गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि एक महिला टीचर जमीन पर चटाई बिछाकर आराम से चैन की नींद सो रही है और दो बच्चियां स्कूल की ड्रेस में उसकी पंखे से हवा कर रही हैं. वीडियो के वायरल होने पर शिक्षा विभाग के अधिकारी अब जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रहे हैं. वीडियो कई दिन पुराना बताया जा रहा है.