चूरू : जिले के सादुलपुर थाना इलाके के गांव गुलपुरा में सोमवार देर शाम सरपंच की शिकायत पर पहुंची पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और वर्दी फाड़ने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. पुलिस के साथ धक्का-मुक्की को लेकर सामने आए वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कुछ लोग पुलिस कांस्टेबल की वर्दी को फाड़ने का प्रयास करते हैं. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी सहित तीन महिलाओं को हिरासत में लिया है.
आईपीएस प्रशांत किरण ने बताया कि गांव गुलपुरा में खुर्रा निर्माण(सड़क निर्माण) का विरोध करने व सरपंच की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची थी.पुलिस ने जब विरोध कर रहे लोगों को निर्माण कार्य में बाधा नहीं डालने के लिए समझाया, तो परिवार के लोगों ने विरोध जताया. इसके बाद जब एक युवक को हिरासत में लेने का पुलिस ने प्रयास किया, तो परिवार के लोग पुलिस से उलझ गए. इस दौरान पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ने का प्रयास किया गया. घटना के बाद पुलिस ने एक आरोपी सहित तीन महिलाओं को हिरासत में लिया है.