कांकेर : नक्सल मोर्चे पर महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 86 लाख के 12 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है. मुठभेड़ वाली जगह की तस्वीरें अब सामने आई हैं.जंगल में जगह-जगह गोलियों के खाली खोखे नजर आ रहे हैं. वहीं कई पेड़ों में गोलियो के निशान दिख रहे हैं. नक्सलियों के दैनिक उपयोगी समान बिखरे पड़े हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुठभेड़ कितना भीषण रहा होगा. जंगल में बिखरे पड़े सामान को देखकर यही लग रहा है कि नक्सलियों ने कैंप में डेरा डालकर रखा था.मौके पर खाने के लिए सब्जियां काटकर रखी हुई थी.तभी जवानों ने मोर्चा खोल दिया.
12 नक्सली हुए ढेर :छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा में एंटी नक्सल आपरेशन में C 60 कमांडो निकली हुई थी. इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोला था. जवाबी कार्रवाई में 12 नक्सली ढेर हुए थे. जिनमें 7 पुरुष नक्सली और 5 महिला नक्सली शामिल हैं.मारे गए नक्सलियों में डिवीजनल कमांडर और टिपागढ़ नक्सली दल का कमांडर लक्ष्मण अंतराम उर्फ विशाल अंतराम का नाम भी शामिल है.डिवीजनल कमांडर विशाल अंतराम पर 42 मुठभेड़, 15 मर्डर जैसे 78 मामले दर्ज थे, इसके ऊपर महाराष्ट्र सरकार ने 16 लाख रुपए का इनाम रखा था.