गढ़वा: एक लड़की का नागिन अवतार सामने आया है. लड़की के नागिन अवतार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लड़की गढ़वा के खरौंधी थाना क्षेत्र के हुसरु गांव की रहने वाली है. लड़की खुद को नागिन का अवतार बता रही है और बोल रही कि उसे जीवन भर भोजन नहीं करने का आदेश है. जीवन भर वह मंदिर में सेवा करेगी.
दरअसल, गढ़वा के खरौंधी थाना क्षेत्र हुसरू गांव की रहने वाली नीलम कुमारी 16 मई को अचानक अपने घर से बाहर निकल जाती है. घर से निकलने से पहले वह अपने मां अमरावती देवी और भाई गौतम को यह बताती है कि वह जल्दी गुफा में जाने वाली है और अंतरध्यान करने वाली है. लड़की की मां अमरावती देवी ने बताया कि शुरुआत में नीलम की बातों पर विश्वास नहीं हुआ. अचानक नीलम के गायब होने के बाद उसकी खोजबीन शुरू की.
नीलम के नहीं मिलने के बाद थक हार कर घर में बैठ गए. उन्होंने बताया कि 27 जुलाई को उन्हें सपना आया कि रानी गुप्ता धाम में है. सपना के बाद पूरा परिवार गुप्ता धाम रवाना हुआ था. अमरावती देवी ने बताया कि गुप्ता धाम में करीब 40 मीटर के गुफा में एक लड़की को भगवान की आराधना करते हुए आवाज सुनाई दी थी. जब नजदीक गए तो देखा कि नीलम है. बाद में वे नीलम को लेकर गुप्ता धाम में भगवान शिव के मंदिर के पास गए थे, मंदिर में नीलम ने कहा कि 12 घंटे के कीर्तन के बाद वह सामान्य होगी. मंदिर में 12 घंटे तक कीर्तन करवाया गया और नीलम को घर लाया गया.
मुझे एहसास नहीं है कि गुप्ता धाम तक कैसे गए, इतना पता था कि वहां जाना है. गाड़ी या पैदल गए इसका भी एहसास नहीं है. वापस आने के बाद मुझे एहसास हुआ है कि मैं कहां हूं, मुझे आदेश हुआ है कि जीवन भर भोजन नहीं करना है. गुप्ता धाम और अपने गांव के मंदिर की सेवा करनी है. सप्ताह में चार दिन मैं गुप्ता धाम में जबकि दो दिन गांव के मंदिर में सेवा करूंगी. मेरे पास जो लोग पहुंच रहे हैं उन्हें सिर्फ ठीक होने की बात कह रही हूं, समस्या का समाधान होना या ना होना सब ईश्वर के हाथ में है. मैं भी इंसान हूं और मुझे सिर्फ सेवा करने का आदेश हुआ है.- नीलम कुमारी
72 दिन बाद घर लौटी नीलम, देखने के लिए उमड़ी भीड़