हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशे में धुत्त होकर धूप में कुर्सी लगाकर खर्राटे मार रहे थे गुरु जी, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल - DRUNK TEACHER VIDEO HIMACHAL

प्राइमरी स्कूल के एक टीचर का नशे में धुत्त होकर स्कूल में आने का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

नशे में धुत्त टीचर
नशे में धुत्त टीचर (वायरल)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 12 hours ago

मंडी:हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में प्राइमरी स्कूल के एक टीचर का नशे में धुत्त होकर स्कूल में आने का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. टीचर नशे में धुत्त होकर स्कूल के ग्राउंड में कुर्सी लगाकर आराम से सोता हुआ देखा गया. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

स्थानीय व्यक्ति को जब इस बात का पता चला तो उसने टीचर का वीडियो बना दिया. वीडियो बनाने वाला शख्स पहले तो कुर्सी पर खर्राटे मार रहे टीचर को जगाता है और उससे पूछता है कि आप ऐसी स्थिति में स्कूल क्यों आए हो. जिस पर टीचर जवाब देता है कि वह छुट्टी पर है.

नशे में धुत्त टीचर (वायरल वीडियो)

वहीं दूसरी तरफ वीडियो में बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं. शिक्षक नशे में इतना धुत्त था कि वो वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को भी सोने के लिए कह रहा था जो कि वायरल वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है. वीडियो बनाने वाला व्यक्ति यह भी कहा रहा है कि पहले भी संबंधित टीचर को इन्हीं हरकतों की वजह से दो बार वार्निंग दी जा चुकी है फिर भी संबंधित टीचर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा.

वहीं, इस मामले को लेकर प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक विजय गुप्ता का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा"मामला उनके ध्यान में आया है. खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी को पूरे मामले की जांच करने के लिए स्कूल भेजा गया है जांच रिपोर्ट आते ही तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी."उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षा के मंदिर में ऐसी किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:महंगाई से मिलेगी राहत! प्याज और टमाटर के गिरे दाम, सोलन की सब्जी मंडी में जानें क्या है भाव?

ABOUT THE AUTHOR

...view details