मेरठ :जिले के जानीखुर्द थाना क्षेत्र के जानी पस्तरा गांव में शादी में थूककर रोटी बनाने वाले कारीगर को लोगों ने पकड़ लिया. पूछताछ में उसने थूककर रोटी बनाने की बात कबूल की है. थूककर रोटी बनाने का वीडियो भी गांव के लोगों ने बनाया है. हालांकि माफी मांगने पर आरोपी को लोगों ने छोड़ दिया, लेकिन बाद में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के लिए अरोपी साहिल की तलाश जारी है.
जानी के गांव पस्तरा में बुधवार को शादी समारोह था. ग्रामीणों ने बताया कि समारोह में बागपत के सैदभर गांव का साहिल हलवाई के साथ काम करने आया था. वह थूक लगाकर तंदूरी रोटी बना रहा था. किसी ने उसका वीडियो बना लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद आरोपी साहिल ने कुबूल किया कि वह थूक लगाकर रोटी बना रहा था. साहिल ने सबके सामने कान पकड़कर उठक-बैठक की और माफी मांगी. इस पर ग्रामीणों ने उसे छोड़ दिया.