रुद्रपुर:उधम सिंह नगर से एक वीडियो सामने आया है, वीडियो में पुलिसकर्मी एक व्यक्ति के साथ हाथापाई करता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी नशे में था. वीडियो का एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने संज्ञान लिया है. जिसके बाद एसएसपी ने वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है. साथ ही पुलिसकर्मी से हाथापाई करने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया है, जो बीजेपी नेता बताया जा रहा है.
वीडियो के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, हेड कांस्टेबल हरवीर सिंह पुलिस लाइन में तैनात है. कुछ दिनों से वो ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहा था. 14 फरवरी दोपहर को हरवीर सिंह अटरिया रोड गए थे. आरोप है कि इस दौरान नशे में धुत हेड कांस्टेबल हरवीर सिंह ने एक व्यक्ति का फोन छीन लिया. व्यक्ति ने भाजपा नेता राधेश शर्मा को मामले की सूचना दी. जिसके बाद राधेश शर्मा भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे.