जयपुर:देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार को जयपुर में पांच दिवसीय हिंदू आध्यात्मिक और सेवा मेले का शुभारंभ करेंगे. जयपुर में चौथी बार इस एचएसएस फेयर का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें हिन्दू समाज को मठ, मन्दिरों और सामाजिक संस्थाओं की ओर से किए जा रहे सेवा कार्यों को देखने और जुड़ने का अवसर मिलेगा.
हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन की ओर से 26 सितंबर से 30 सितम्बर को दशहरा मैदान में हिंदू मेला आयोजित किया जाएगा. एचएसएस प्रदेश सचिव सोमकांत शर्मा ने बताया कि 26 सितंबर को हिंदू मेले का शुभारंभ किया जाएगा. मेले में मुख्य अतिथि भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे. इनके अलावा जगतगुरु निंबार्काचार्य श्याम शरण देवाचार्य, साध्वी ऋतंभरा, स्वामी चिदानंद सरस्वती और डॉक्टर चिन्मय पंड्या भी मौजूद रहेंगे.
मेले में हर दिन अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. उन्होंने बताया कि एचएसएस फेयर का उद्देश्य आध्यात्मिक और सामाजिक संगठनों की ओर से समाज में किए जा रहे सेवा कार्यों का प्रस्तुतिकरण कर जन-जन को सेवा कार्यों से जोड़ना है. हिंदू सेवा मेले से जंगल, वन्य जीव संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा, परिवार, मानवीय मूल्य, नारी सम्मान और देशभक्ति भावना जगाने का कार्य किया जाता है.