नई दिल्ली: देशभर में 9 अप्रैल यानी मंगलवार से चैत्र नवरात्र का त्योहार शुरू होने जा रहा है. त्योहार के माहौल को देखते हुए विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखा है. उनकी मांग है कि मंदिरों के आसपास मौजूद सभी मीट की दुकानों को बंद करवा दिया जाए. वीएचपी दिल्ली के मंत्री सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने नगर निगम आयुक्त के नाम लिखे पत्र में कहा है कि 9 अप्रैल 2024 से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है और त्योहार हिंदू समाज के लिए एक पवित्र दिन होता है.
विश्व हिंदू परिषद की तरफ से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि नवरात्र शुरू होते ही हिंदू समाज शुद्ध शाकाहारी खाना शुरू कर देते हैं, जो 9 दिनों तक पूरी नियम से पालन किया जाता है. ऐसे में मीट की दुकान का खुला रहना सही नहीं है. इसलिए विश्व हिंदू परिषद दिल्ली प्रांत की गुजारिश है कि हिंदू मंदिरों के एक किलोमीटर के दायरे में कोई भी मीट की दुकान ना खुलें, अन्यथा कोई भी अनहोनी हो सकती है. इसके कारण साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति भी बन सकती है.