कोटा :विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय सचिव दिनेश उपाध्याय बुधवार को कोटा दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने नेशनल और स्टेट हाईवे पर हो रही दुर्घटना और गोवंश की मौत के मामले में नाराजगी जताई है. उन्होंने सरकार और कलेक्टर से मांग की है कि ऐसे किसान और गोपालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जो अपनी गायों को सड़क पर छोड़ देते हैं. इसके साथ ही उपाध्याय ने यह भी कहा कि बेसहारा गोवंश के सड़क पर बैठने से हादसे हो रहे हैं. इन बेसहारा गोवंशों की मौत भी हो रही है. इस संबंध में जिला कलेक्टर को गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाना चाहिए.
भाजपा सरकार होने के बावजूद भी 10 साल से गाय को राष्ट्रीय प्राणी घोषित करने की मांग पूरी नहीं हो पाई है. इस पर दिनेश उपाध्याय ने कहा कि हम सतत प्रयास करते रहेंगे. किसी को नहीं लगा था कि धारा 370 और अयोध्या में राम मंदिर जैसे असंभव काम किए जा सकते हैं. ऐसे में यह काम भी जरूर होगा. हम लगातार सरकार से मांग करते रहेंगे. उन्होंने गो सेवा विभाग के संबंध में बताया कि गोरक्षण, संवर्धन, गोपालन और गो-अनुसंधान पर काम कर रहे हैं. हम इनको समाज से आग्रह करते हैं कि गोपालक, गोसेवक, गोभक्त और गोरक्षक बनें.