उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या पहुंचे विहिप के कार्यवाहक अध्यक्ष आलोक कुमार, बोले मैं हूं सौभाग्यशाली - Ayodhya News

VHP Acting President Alok Kumar Visit Ayodhya: संत शिरोमणि रविदास जयंती के आयोजन में शामिल होने के लिए और विश्व हिंदू परिषद के प्रबंध समिति की बैठक के लिए आलोक कुमार अयोध्या पहुंचे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 25, 2024, 7:02 AM IST

अयोध्या में मीडिया से बात करते विश्व हिंदू परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष आलोक कुमार.

अयोध्या: रामनगरी में संत शिरोमणि रविदास जयंती के आयोजन में शामिल होने के लिए विश्व हिंदू परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष आलोक कुमार अयोध्या पहुंचे. यहां जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि आज इस समारोह में शामिल होकर मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं.

विश्व हिंदू परिषद के प्रबंध समिति की बैठक के लिए आज मैं दिल्ली से अयोध्या आया हूं. रामलला के दर्शन के पहले मैं यहां संत शिरोमणि रविदास को प्रणाम करने के लिए और यह याद करने के लिए आया हूं कि जब मुगलों का राज था तो उन्होंने हिंदू धर्म के पाखंड का विरोध किया था.

निराकार की भक्ति पर आग्रह किया था, वह इतने बड़े संत थे. वह काशी के राजा के दरबार में जब-जब सब संतों की परीक्षा हुई तो उसमें वह विजय हुए. सब ने उनकी पालकी उठाई थी. आज यहां पर आकर हम लोग आनंदित हुए हैं और अब रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे.

काशी मथुरा को लेकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि अब किसी आंदोलन की आवश्यकता नहीं है. न्यायालय के आदेश पर मंदिर का निर्माण होगा. आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में विश्व हिंदू परिषद लोगों से मतदान करने की अपील करेगा.

आलोक कुमार ने कहा कि मतदाताओं से कहेंगे कि जो हिंदू की और देश की बात करे उसे ही वोट करना, उसे ही जिताना है. अयोध्या में होने वाली बैठक में राम मंदिर से राम राज्य के लिए कार्य योजना पर विचार किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या में विहिप की 5 दिवसीय केंद्रीय बैठक आज से, देश-विदेश के 400 प्रतिनिधि होंगे शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details