चंदौली: जिले में प्रेमी जोड़े द्वारा एक साथ आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. साथ जीने-मरने की कसमें खा चुके प्रेमी जोड़े के रिश्ते को जब परिवार वालों ने नहीं स्वीकार किया तो सैयदराजा रेलवे स्टेशन पास पहुंचकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पोस्टमार्टम हाउस मृतकों के परिजनों व लोगों की भारी भीड़ जुटी रही.
घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें साफ तौर पर देखा प्रेमी युगल काफी देर हाथों में हाथ डाले बैठा रहा. इसके कुछ देर बाद दोनों ने आत्महत्या कर ली. दोनों के शव रेल के पटरी पर मिली हैं. सूचना पर पहुंची जीआरपी ने दोनों के क्षत-विक्षत शव को एकत्र कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद प्रेमी युगल की पहचान बिट्टू कुमारी (19) निवासी छतेम थाना सैयदराजा और विशाल कुमार बसनी थाना अलीनगर के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से संबंध थे और शादी करना चाह रहे थे, लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं थे. इसके बाद दोनों ने खौफनाक कदम उठाया.
चन्दौली मझवार जीआरपी पोस्ट प्रभारी रावेंद्र मिश्रा ने बताया कि प्रेमी युगल ने खुदकुशी कर ली थी. शव को को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-अलीगढ़ में बीए की छात्रा ने किया सुसाइड, प्रेमी पर जहर देने का पिता ने लगाया आरोप