उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ हाईवे पर एक के बाद एक फिसली गाड़ियां, कई लोग घायल, जानिये हादसे की वजह - VEHICLES SKIDDED IN SRINAGAR

रात के समय वाहन से सड़क पर गिरा तेल, सुबह सड़क पर फिसली कई गाड़ियां

VEHICLES SKIDDED IN SRINAGAR
श्रीनगर में गाडियां फिसली (फोटो क्रेडिट, अनूप बहुगुणा, स्थानीय निवासी)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 16, 2024, 3:28 PM IST

Updated : Dec 16, 2024, 3:57 PM IST

श्रीनगर गढ़वाल: उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ वाहन सवार एक के बाद एक गिरते देखे जा रहे हैं. साथ ही सड़क पर कुछ तेल जैसा पदार्थ पड़ा दिख रहा है. इसके साथ ही सड़क किनारे कुछ लोग बैठे घायलों की मदद करते देखे जा रहे हैं. जानकारी जुटाने पर पता चला कि ये वीडियो श्रीनगर गढ़वाल के एजेंसी मोहल्ले का है. इस रोड पर हमेशा ही ट्रैफिक रहता है.

श्रीनगर शहर के बीच से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग NH-7 पर आज सुबह से ही हादसों का सिलसिला जारी रहा. बताया जा रहा है कि सड़क पर तेल गिरा होने की वजह से कई दुपहिया वाहन फिसलकर पलट गए. जिससे लोग बुरी तरह घायल हो गए. स्थानीय निवासी अनूप बहुगुणा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया रात के समय किसी वाहन से सड़क पर तेल गिर गया था. सुबह जब लोग सड़क से गुजर रहे थे, तो इस तेल पर फिसलने के कारण हादसे हो रहे हैं.

श्रीनगर में गाडियां फिसली (वीडियो क्रेडिट, अनूप बहुगुणा, स्थानीय निवासी)

सड़क पर लोगों के फिसलने के वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसके कारण हर कोई इसके कारणों के बारे में जानने को लेकर उत्सुक हैं. स्थानीय निवासी अनूप बहुगुणा ने बताया सड़क पर तेल गिरने के कारण हो रहे हादसे में कई लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं. इस घटना ने प्रशासन और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों की जागरूकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

पढे़ं-श्रीनगर रोडवेज बस डिपो में खाली पड़े दर्जन से अधिक पद, कई रूट्स पर संचालन बंद -

Last Updated : Dec 16, 2024, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details