अयोध्या: राम नगरी अयोध्या में कुछ घंटों के बाद शुरू होने जा रही 14 कोसी परिक्रमा को लेकर लाखों संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचने लगे हैं. जो राम की पैड़ी और विभिन्न मठ मंदिरों में रुके हुए हैं. मुहूर्त होते ही सभी श्रद्धालु नंगे पांव परिक्रमा की पथ पर राम नाम करते हुए निकलेंगे. वहीं, दूसरी तरफ जिला प्रशासन परिक्रमा की तैयारी को पूर्ण कर लिया है. सड़क के किनारे बैरिकेडिंग, बैरियर और सुरक्षा कर्मियों को भी तैनात कर दिया गया है.
राम नगरी अयोध्या में शनिवार से शुरू हो चुकी 14 कोसी परिक्रमा को लेकर लखनऊ-गोरखपुर नेशनल हाईवे को 30 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. इस रूट से होकर गुजरने वाले वाहन दूसरे मार्ग से निकाले जाएंगे. इसके लिए डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया है. 14 कोसी परिक्रमा के साथ ही कार्तिक मेले की भी शुरुआत हो जाएगी. लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर भी ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है. ये सभी रूट डायवर्जन आज (रविवार) शाम 6 बजे तक लागू रहेंगे.
किस रूट से जाएंगे वाहन
- जनपद कानपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को कानुपर, उन्नाव, मौरावां, मोहनलालगंज, गोसाइगंज, चांद सराय से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से बस्ती / गोरखपुर की ओर निकाला जाएगा.
- लखनऊ में आगरा एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहनों को मोहान, जुनाबगंज से मोहनलालगंज से गोसाइगंज से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से बस्ती / गोरखपुर की ओर निकाला जाएगा.
- सीतापुर और शाहजहांपुर से आने वाले वाहनों को आईआईएम रोड दुबग्गा से आलमबाग, नहरिया से शहीदपथ होते हुए अहिमामऊ होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
- लखनऊ की ओर से अयोध्या होकर जनपद गोरखपुर/बस्ती की ओर जाने वाले वाहनों को बाराबंकी से जरवल रोड, गोंडा, मनकापुर, हरैया, बस्ती, गोरखपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
- गोंडा/बलरामपुर की ओर से अयोध्या होकर जनपद लखनऊ/बाराबंकी की तरफ से जाने वाले वाहनों को गोण्डा अथवा मनकापुर में ही रोककर कर्नेलगंज, जरवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए बाराबंकी, लखनऊ की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
- प्रयागराज/सुल्तानपुर की ओर से अयोध्या होकर जनपद बस्ती/गोरखपुर को जाने वाले वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से अम्बेडकरनगर होते हुए बस्ती, गोरखपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
- अम्बेडकनगर की ओर से अयोध्या होकर जनपद बस्ती/गोरखपुर को जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से टाण्डा कलवारी पुल होते हुए बस्ती की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.
- रायबरेली, अमेठी की ओर से जनपद अयोध्या होकर बस्ती / गोरखपुर की ओर जाने वाले वाहनों को जगदीशपुर अयोध्या मार्ग (हलियापुर) से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे वाया अम्बेडकरनगर होते हुए बस्ती, गोरखपुर की ओर निकाला जाएगा.
- आजमगढ़, अम्बेडकरनगर से अयोध्या होकर लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से दोस्तपुर (सुल्तानपुर) मार्ग से पूर्वांचल एक्प्रेस-वे पर वाहनों को भेजा जाएगा.
- जनपद गोरखपुर, बस्ती से आने वाले भारी वाहनों को कलवारी, टाण्डा (अम्बेडकरनगर) होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लखनऊ की ओर भेजा जाएगा.
- जनपद बहाराइच की ओर से बारांबकी की तरफ आने वाले भारी वाहनों को टिकोरा मोड़ से चहलारी पुल (घाघरा नदी) से रेउसा से बिसवां से सिधौली या खैराबार होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे क्योंकि, रामनगर बाराबंकी में मरकामऊ का पुल छतिग्रस्त होने के कारण भारी वाहनों का गुजरना प्रतिबन्धित है.
अयोध्या में नहीं होगा किसी वाहन का प्रवेश
- अम्बेडकरनगर गोसाइगंज से अयोध्या आने वाले भारी वाहनों को गोसाइगंज तिराहे से भीटी चौराहे से पिपरी जलालपुर होकर सुल्तानपुर रोड पर भेजा जाएगा.
- टाण्डा मया बाजार से आने वाले वाहनों को पूराबाजार तिराहे से इटौरा चौराहा होते हुए थाना पूराकलन्दर होकर सुल्तानपुर रोड पर भेजा जाएगा.
- देवकाली बाईपास से दर्शननगर की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा.
- अग्रसेन चौराहे से रामनगर तिराहे की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा.
- मकबरा तिराहे से रामनगर तिराहे की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा.
- सहादतगंज बूथ नं.1 से सहादतगंज हनुमानगढ़ी व रोडवेज की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा.
- गुदड़ी चौराहे से धारा रोड की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा.
- उदया चौराहे से गैस गोदाम की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा.
- साकेत पेट्रोल पम्प से हनुमान गुफा की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा.
- आसिफबाग चौराहे से साथी तिराहा/ बूथ नम्बर-4 की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा.
- बालूघाट बैरियर से रामघाट चौराहे की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा.
- लकडमण्डी चौराहे से लतामंगेश्कर चौक (नयाघाट) की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा.
लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर भी ट्रैफिक डायवर्जन :अयोध्या में चौदहकोसी और पंचकोसी परिक्रमा शुरू हो चुकी है. इसके अलावा कार्तिक पूर्णिमा मेला भी है. यह 15 नवंबर तक चलेगा. देश भर से भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. इसे देखते हुए राजधानी होकर अयोध्या जाने वाले मार्ग में ट्रैफिक व्यवस्था बदल दी गई है. यह भारी वाहनों के लिए लागू होगा.
1. सीतापुर की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें संतकबीरनगर, बस्ती, अम्बेडकरनगर की ओर जाना है, वे भिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग कालेज चौराहा, टेढ़ीपुलिया चौराहा, कुर्सी रोड होते हुए बेहटा चौराहा, किसान पथ होते हुए सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे.