अलवर :राजगढ़ कस्बे में चोरों के आतंक से लोगों भयभीत हैं. कस्बे में पिछले दिनों हुई एक दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदातों का अब तक पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है. चोरी की घटनाओं का सिलसिला जारी रहने से परेशान लोगों ने पुलिस से चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की, लेकिन पुलिस की कार्रवाई अभी कारगर साबित नहीं हो पाई है. बुधवार को भी राजगढ़ कस्बे में निजी विद्यालय के बाहर से दिनदहाड़े चोर बाइक चोरी कर ले गए.
चोरी रोकने के लिए रात को गश्त बढ़ाई :राजगढ़ थानाधिकारी रामजीलाल मीणा का कहना है कि क्षेत्र में चोरियों की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए रात के समय पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है. पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक के लिए भी प्रयास किए हैं. बुधवार को निजी विद्यालय के बाहर से बाइक चोरी की सूचना पर एएसआई समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन चोरों की तलाश की जा रही है.