झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत - ACCIDENT IN HAZARIBAG

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन हजारीबाग के चरही घाटी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई.

Accident in Hazaribag
हादसे के बाद कार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 10, 2025, 10:38 AM IST

हजारीबाग: महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन हजारीबाग के चरही घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

हादसे में मृतक और घायल सभी महिलाएं हैं. मृतकों में अंश देवी, संजू देवी और सोनी देवी शामिल हैं. वहीं घायलों में रंजू देवी, पुनीता देवी, असिता देवी, उमा देवी और ज्योति देवी शामिल हैं. बताया जाता है कि सभी रांची से महाकुंभ के लिए निकले थे और सभी एक ही परिवार के रहने वाले थे. महाकुंभ से स्नान कर लौटने के दौरान चरही घाटी के पास उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

जानकारी देते संवाददाता गौरव प्रकाश (Etv Bharat)

मृतक अंश देवी गुमला की रहने वाली है. संजू देवी और सोनी देवी रांची आदिवासी चौक आईटीआई की रहने वाली हैं. घायलों में रंजू देवी और उमा देवी मां-बेटी हैं. दोनों आईटीआई चौक के पास की रहने वाली हैं. पुनीता देवी बुंडू, असिता देवी मांडर और ज्योति देवी भी रांची की रहने वाली हैं.

घायल रंजू देवी ने बताया कि सभी ने मिलकर प्रयागराज कुंभ जाने की तैयारी की थी. सभी एक ही परिवार के हैं. 8 फरवरी की सुबह कार किराए पर लेकर प्रयागराज के लिए निकले थे. 9 फरवरी को सभी ने महाकुंभ में स्नान किया. रात में रांची के लिए निकले थे. इसी दौरान चरही घाटी के पास कोयला लदे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक से टकरा गई, जिससे यह घटना घटी.

घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है. कुछ मरीजों को रेफर करने की भी तैयारी चल रही है. तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए रख दिया गया है और परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है.

यह भी पढ़ें:

चुट्टूपालू घाटी में दो हादसे, पाइप लदा ट्रक पलटा, कार और ट्रक की टक्कर में एक की मौत

ट्रक ने बाइक को कुचला, CUJ के दो छात्रों की मौत

रांची टाटा रोड पर भीषण हादसा, दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details