कानपुर :अरौल इलाके में बुधवार की रात 10 बजे के करीब लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक कार को वाहन ने टक्कर मार दी. इससे कार सवार एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
अरौल थाना प्रभारी अखिलेश पाल ने बताया कि अरौल थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के कम्युनिटी सेंटर पना गढ़ बाजार पनागर निवासी गुरलीन सिंह परिवार के साथ कार से गुजर रहे थे. कार वह खुद चला रहे थे. कार में उनके अलावा उनकी पत्नी राजपाल कौर, 3 साल का बेटा और 5 साल की एक बेटी भी थी. इस दौरान किमी संख्या 218 पर बुधवार की रात 10 बजे के करीब किसी वाहन ने कार में जोरदार टक्कर मार दी.