ETV Bharat / state

महाकुंभ से अयोध्या आ रही बस और डंपर में जोरदार टक्कर, तेलांगना के एक श्रद्धालु की मौत, गोरखपुर में 3 जानें गईं - ROAD ACCIDENT IN AYODHYA

पूराकलंदर थाना क्षेत्र में कोहरे के कारण हुआ हादसा, 2 श्रद्धालुओं की हालत गंभीर, गोरखपुर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

अयोध्या और गाजीपुर में सड़क हादसा.
अयोध्या और गाजीपुर में सड़क हादसा. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 30, 2025, 5:40 PM IST

Updated : Jan 30, 2025, 7:06 PM IST

अयोध्या/गाजीपुरः प्रयागराज महाकुंभ से लौटते समय अयोध्या में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. तेलंगाना के श्रद्धालुओं को लेकर राम नगरी अयोध्या आ रही बस पूराकलंदर थाना क्षेत्र के नौवां कुआ के पास कोहरे के कारण पीछे एक डंपर में जा टकराई. हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि नौ घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, गाजीपुर में भी महाकुंभ से लौट रही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वहीं, गोरखपुर में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, महाकुंभ से लक्ष्मी टूरिस्ट पैलेस लखनऊ की बस में लगभग 20 श्रद्धालु सवार होकर अयोध्या आ रहे थे. इसी दौरान पूराकलंदर क्षेत्र के नौवां कुआ के पास टैंकर और बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर के बाद बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और आगे बैठे एक श्रद्धालु की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू करते हुए घायलों को जिला अस्पताल भेजा और अन्य को सुरक्षित अलग वाहन से अयोध्या के लिए रवाना किया. दुर्घटना के बाद ड्राइवर डंपर को छोड़कर फरार हो गया. 9 घायलों में से दो घायलों को हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा रेफर कर दिया है.
तेलंगाना के रहने वाले व्यक्ति की मौतः पूराकलंदर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि हादसे में तेलंगाना के मिरचिल जिले के मल्लापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले रामन अंनजनेलू (42) की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

गंभीर रूप से घायल 2 श्रद्धालु लखनऊ रेफरः जिला अस्पताल से जारी सूची के अनुसार 33 वर्षीय रंजन, 40 वर्षीय मोहन पुत्र सुवरना निवासी मल्लापुर थाना नचाराम जिला मिरचल तेलंगाना, 45 वर्षीय रवि कुमार, 30 वर्षीय नागराज पुत्र सबर अन्ना, 33 वर्षीय रामू पुत्र रंगना, 34 वर्षीय राजमोहन पुत्र सुवर्णा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि 33 वर्षीय कोठापल्ली के अशोक पुत्र हनमंथू निवासी और 25 वर्षीय भुवनेश पुत्र श्रीनिवास को ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है.

गाजीपुर में कार ने खड़ी बस में मारी टक्करः वहीं, गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र में रेवसा गांव के पास वाराणसी गोरखपुर फोर लेन हाईवे पर गुरुवार की सुबह अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने आगे खड़े एक स्कूल बस में टक्कर मार दी. जिससे गाड़ी में सवार ड्राइवर समेत एक और व्यक्ति को मामूली चोटे आई हैं. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि ये लोग प्रयागराज कुंभ से मौनी अमावस्या का स्नान कर पटना की तरफ वापस जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह सड़क पर कोहरा काफी था और बाई तरफ गाड़ी खड़ी थी जो दूर से नहीं दिखी. फोर लेन हाईवे पर कार की स्पीड तेज थी, जिससे पहले से खड़ी स्कूल बस में पीछे से टक्कर मार दिया. इसके बाद सड़क पर वाहनों का जाम लग गया. इस भीषण दुर्घटना में ड्राइवर को मामूली चोटे आई हैं. कार सवार लोगों को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. दुर्घटना के बाद कार में बैठे लोग घबरा गए और साथ चल रहे वाहनों से मोबाइल द्वारा संपर्क कर सूचना दिए.

गोरखपुर में महाकुंभ से लौट रहे तीन श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत
महाकुंभ से स्नान कर निजी साधन से घर लौट रहे चार यात्री सड़क हादसे के शिकार हो गए.गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर लगभग 4:30 बजे यात्रियों की कार और डंपर में भीषण टक्कर हो गई. जिसमें श्रद्धालु एक महिला, 2 पुरुष की मौत हो गई और एक घायल हैं. मृतकों की पहचान गोपाल यादव (64), सोना देवी (62), अरविंद कुमार (37) हुई है. तीनों बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले थे और एक ही गांव के निवासी थे. जबकि अरुण कुमार (28) गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डंपर चालक की लापरवाही के कारण हादसा होने की आशंका है, जिसकी जांच की जा रही है. एसपी साउथ जितेंद्र कुमार के मुताबिक मृतकों के परिजनों को इस घटना से सूचित कर दिया है. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस मिलकर राहत कार्य किया और और घायल को अस्पताल पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें-महाकुंभ में तीसरी बार लगी आग, अब मेला क्षेत्र के सेक्टर-22 में 15 पंडाल हुए राख

Last Updated : Jan 30, 2025, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.