लखनऊः राजधानी में सब्जियों की कीमतों ने किचन को थोड़ी राहत दी है. कड़ाके की सर्दी के बीच सब्जियों की कीमतें गिर रहीं हैं. दुकानदारों की मानें तो बीते 10 दिनों में सब्जियों की कीमतों में 30-40 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. आलू, टमाटर और हरी सब्जियों समेत कई सब्जियों की कीमतों में यह गिरावट देखने को मिल रही है.
सब्जी विक्रेताओं के अनुसार आलू पहले जहां 30 से 40 रुपये किलो मिल रहा था, वहीं अब यह 20 से 25 रुपये में किलो मिल रहा है. इसी प्रकार टमाटर की कीमत 40 -50 रुपये प्रति किलो से गिरकर 20-30 रुपये प्रति किलो पर आ गई है. गोभी के भी दाम गिरे हैं. हरि मिर्च 50-60 रुपये प्रति किलो से घटकर 40 रुपये प्रति किलो पर आ गई है.
दुबग्गा सब्जी मंडी के थोक कारोबारी सुफियान राइनी ने बताया कि इन दिनों ठंड बढ़ने की वजह से हरी सब्जियों की सप्लाई तेज हो गई है. दूर-दराज के साथ अब लोकल की भी सब्जियां मार्केट में आने लगी हैं, जिसकी वजह से कुछ सब्जियों के रेट कम हुए हैं. मंडी में आवक बढ़ने से रेट गिर रहे हैं.
सब्जियों के फुटकर भाव (रुपए प्रति किलो में)