उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टमाटर-प्याज की महंगाई देख रहे थे, छुपी रुस्तम हरी सब्जियों ने दिया जोर का झटका, थाली से घट रही सब्जियां - VEGETABLES RATES

नवरात्र के बाद भी सब्जियों के भाव (Vegetables Rates) में तेजी से नहीं मिली राहत, ग्राहक परेशान

vegetables-onion-potato rates-up-mandi-bhav-price-sabji-sabzi-latest-update-news-hindi
यूपी में सब्जी के कीमतों ने फिर मारा उछाल. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 19, 2024, 10:40 AM IST

लखनऊः त्योहार के मौसम ने सब्जियों की कीमत (Vegetables Rates) ने एक बार फिर ग्राहकों को झटका दिया है. नवरात्र खत्म होने के बाद भी टमाटर, प्याज और आलू की कीमतों में कमी नहीं आई है. एक ओर आलू की कीमत जहां 50 रुपये किलो तो वहीं टमाटर 80 से 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं. वहीं प्याज के भाव 70 रुपए किलो पर पहुंच गए हैं. इस बीच हरी सब्जियों ने भी नखरे दिखाने शुरू कर दिए हैं. कई हरी सब्जियों के भाव काफी चढ़ गए हैं.

बारिश खत्म होने के बावजूद चढ़े भावःबरसात का सीजन खत्म होने के बावजूद प्रदेश में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. इसके कारण किचन का बजट पूरी तरह से गड़बड़ हो चुका है. लखनऊ के खुदरा बाजारों में ज्यादातर हर सब्जियों के भाव 50 रुपए प्रति किलो से ऊपर जा चुके हैं.

दुकानदार क्या बोलेः दुबग्गा सब्जी मंडी में सब्जी का व्यापार करने वाले शहनवाज हुसैन के मुताबिक बरसात के कारण फिलहाल सब्जियां महंगी हैं. दीपावली के बाद तक सब्जी की कीमतों में कमी आने के आसार हैं. वहीं, नवनीत मौर्या भी कहते हैं कि सब्जियां बहुत महंगी हो रही हैं और अब ग्राहक उनसे पूछ रहे हैं कि कब तक सब्जियों के दाम नीचे आएंगे.

महिलाएं भी परेशानःरसोई का बजट संभालने वाली महिलाओं रीना, कंचन, व सुमैया ने बताया कि सब्जियों के भाव में वृद्धि से जूझना पड़ रहा है. ऐसे में थाली में मंडी की सब्जी की तुलना में अब घर पर तैयार होने वाली सब्जियों को तवज्जो मिलने लगी है. सीजनल और हरी सब्जी की जगह थाली में दाल, कढ़ी, गट्टे, राजमा, चने और पापड़ की सब्जी परोसी जा रही है.


सब्जियों के फुटकर भाव (प्रति किलो रुपए में)

आलू: 50
प्याज: 70
टमाटर: 80- 100
अदरक: 150
लहसुन: 300
बीन: 80
भिंडी: 60
करेला: 50
बैंगन: 50
पालक:60
हरी मिर्च: 140
लौकी: 50
तोराई: 70
गाजर: 60
परवल: 80
शिमला मिर्च: 140
कद्दु: 50
धनिया: 300
नीम्बू:120

ABOUT THE AUTHOR

...view details