हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंहगाई ने निकाले आंसू: टमाटर इस साल भी 100 पार, सेब से भी महंगी हुई फूलगोभी और मटर

इन दिनों सब्जियों के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आलम ये है कि टमाटर और सेब के रेट बराबर हो गए हैं.

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 12, 2024, 12:54 PM IST

Updated : Oct 12, 2024, 3:50 PM IST

सब्जियों के दाम बढ़ने से लोग परेशान
सब्जियों के दाम बढ़ने से लोग परेशान (फाइल फोटो)

हमीरपुर: फेस्टिवल सीजन में सब्जियों के दाम में बड़ने से आम लोगों के किचन का बजट बिगड़ गया है. आसमान छूती महंगाई और सब्जियों की बढ़ती कीमतों सब्जी विक्रेता और खरीदादर दोनों परेशान हैं. हालात ये हैं लोगों की थाली से सब्जियां गायब हो रही है. सब्जियों के दाम सुनकर ही लोगों के पसीने छूट रहे हैं. सब्जियां खरीदने के लिए लोगों को अपनी जेब थोड़ी ढीली करनी पड़ रही है.

सबसे अधिक उछाल टमाटर के दामों में आया है. हमीरपुर जिला में सेब और टमाटर का दम एक बराबर हो गया है. रसोई की शान टमाटर अब मध्यम वर्ग की पहुंच से दूर हो गया है. महज तीन दिनों में ही टमाटर के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. हमीरपुर शहर में टमाटर 100 से 120 रुपये किलो बिक रहा है. इससे सेब और टमाटर के दाम एक बराबर हो गए हैं. अचानक बढ़े दामों की वजह से दुकानदार भी परेशान हैं. दुकानदार पहले रोजाना दो से तीन करेट टमाटर उतार रहे थे वो अब मात्र एक ही करेट उतार रहे हैं.

टमाटर 100 के पार (ETV BHARAT)

लगभग चार दिन पहले जो करेट 1800 रुपए दुकानदारों को सब्जी मंडी से मिल रहा था, उसके दाम अब लगभग 2300 रुपए हो गए हैं. टमाटर के दामों ने ग्राहकों को भी परेशान कर दिया है. सब्जी विक्रेता मोनू ने कहा कि, 'टमाटर के दामों में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हो गई है, जिसके कारण टमाटर की खरीदारी काम हो गई है. मंडी में भी टमाटर काफी महंगा मिल रहा है, जिस दिन से टमाटर के दाम में बढ़ोतरी हुई है. उस दिन से हमने टमाटर बेचना ही बंद कर दिया है.'

स्थानीय निवासी सुशील का कहना है कि, 'टमाटर 100 से 120 रुपए किलो के हिसाब से बाजार में बिक रहा है, जिससे लोगों को बहुत ही ज्यादा परेशानी आ रही है, जिस दिन से टमाटर महंगा हुआ है टमाटर खाना ही छोड़ दिया है'.

वहीं, स्थानीय निवासी विजय वर्मा का कहना है कि,'पहले तो टमाटर ₹20 किलो भी बिका मगर एकदम से टमाटर के दाम ₹100 और ₹120 किलो हो गए हैं. वैसे तो सभी सब्जियों के दाम बड़े हुए हैं, लेकिन टमाटर की दामों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. फसल खराब होने की वजह से टमाटर के दाम बड़े हैं.'

वहीं, स्थानीय निवासी शांतनु का कहना है कि, 'त्योहारी सीजन में सब्जियां बहुत महंगी हो चुकी हैं. टमाटर हो या अन्य सब्जियां उनके रेट काफी बढ़ चुके हैं. सरकार को टमाटर और अन्य सब्जियों के ऊपर बढ़ रहे दामों को देखना चाहिए. महंगाई बहुत ही ज्यादा बढ़ चुकी है.'

पहले जो ग्राहक एक किलोग्राम टमाटर खरीद रहा था वो अब बढ़े हुए दामों में मात्र आधा किलोग्राम या 250 ग्राम टमाटर ही खरीद रहा है. कई रसोई घरों में अब टमाटर के तड़के की खुशबू आना भी बंद हो गई है. लगभग तीन दिन पहले टमाटर 80-100 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बाजार में बिक रहा था.

टमाटर के अलावा दूसरी सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. फूलगोभी पहले 80 रुपए थी अब वह भी 120 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बिक रही है. शिमला मिर्च 80 रुपए प्रति किलोग्राम, घंडयाली 50 रुपए किलोग्राम, मटर 150-180 रुपए किलोग्राम, पत्ता गोभी 40 रुपए, घिया-डानी 40 रुपए किलोग्राम, आलू 35 रुपए किलोग्राम, बीन्स 80 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बिक रही है.

ये भी पढ़ें: फेस्टिवल सीजन में मोदी सरकार का राज्यों को तोहफा, केंद्रीय करों में हिस्से की एक किश्त एडवांस में जारी; हिमाचल को मिले इतने करोड़

Last Updated : Oct 12, 2024, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details