हमीरपुर: फेस्टिवल सीजन में सब्जियों के दाम में बड़ने से आम लोगों के किचन का बजट बिगड़ गया है. आसमान छूती महंगाई और सब्जियों की बढ़ती कीमतों सब्जी विक्रेता और खरीदादर दोनों परेशान हैं. हालात ये हैं लोगों की थाली से सब्जियां गायब हो रही है. सब्जियों के दाम सुनकर ही लोगों के पसीने छूट रहे हैं. सब्जियां खरीदने के लिए लोगों को अपनी जेब थोड़ी ढीली करनी पड़ रही है.
सबसे अधिक उछाल टमाटर के दामों में आया है. हमीरपुर जिला में सेब और टमाटर का दम एक बराबर हो गया है. रसोई की शान टमाटर अब मध्यम वर्ग की पहुंच से दूर हो गया है. महज तीन दिनों में ही टमाटर के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. हमीरपुर शहर में टमाटर 100 से 120 रुपये किलो बिक रहा है. इससे सेब और टमाटर के दाम एक बराबर हो गए हैं. अचानक बढ़े दामों की वजह से दुकानदार भी परेशान हैं. दुकानदार पहले रोजाना दो से तीन करेट टमाटर उतार रहे थे वो अब मात्र एक ही करेट उतार रहे हैं.
लगभग चार दिन पहले जो करेट 1800 रुपए दुकानदारों को सब्जी मंडी से मिल रहा था, उसके दाम अब लगभग 2300 रुपए हो गए हैं. टमाटर के दामों ने ग्राहकों को भी परेशान कर दिया है. सब्जी विक्रेता मोनू ने कहा कि, 'टमाटर के दामों में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हो गई है, जिसके कारण टमाटर की खरीदारी काम हो गई है. मंडी में भी टमाटर काफी महंगा मिल रहा है, जिस दिन से टमाटर के दाम में बढ़ोतरी हुई है. उस दिन से हमने टमाटर बेचना ही बंद कर दिया है.'
स्थानीय निवासी सुशील का कहना है कि, 'टमाटर 100 से 120 रुपए किलो के हिसाब से बाजार में बिक रहा है, जिससे लोगों को बहुत ही ज्यादा परेशानी आ रही है, जिस दिन से टमाटर महंगा हुआ है टमाटर खाना ही छोड़ दिया है'.