छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजाराव पठार में वीर मेला का आयोजन, मुख्यमंत्री को भेजा गया न्यौता - VEER MELA IN BALOD

शहीद वीर नारायण सिंह जी को समर्पित वीर मेला के आयोजन राजा राव पठार कर्रेझर जिला बालोद में 10 दिसंबर को किया जाएगा.

VEER MELA IN BALOD
राजाराव पठार में वीर मेला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 6, 2024, 10:31 PM IST

बालोद : राजा राव पठार कर्रेझर जिला बालोद में शहीद वीर नारायण सिंह जी को समर्पित वीर मेला के आयोजन में 10 दिसंबर को किया जाएगा. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का निमंत्रण मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को भेजा गया है, जिसे सीएम साय ने स्वीकार कर लिया है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे शिरकत : 10 दिसम्बर को शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता गोंडवाना गोड महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अकबर राम कोर्राम करेंगे. उनके साथ नेता प्रतिपक्ष माननीय चरणदास महंत, वन मंत्री केदार कश्यप, लता उसेंडी, मंत्री दयालदास बघेल सहित स्थानीय विधायक और सांसद मौजूद रहेंगे.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को समारोह का निमंत्रण (ETV Bharat)

इस दौरान शहीद वीर नारायण सिंह की जीवनी को स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस दौरान विभिन्न विषयों पर वक्तव्य और महापंचायत की प्रस्तावना व आदिवासी समाज की मांगों के लिए मुख्यमंत्री से निवेदन प्रस्तुत किया जाएगा.

8 दिसम्बर से शुरू होगा वीर मेला : वीर मेला के पहले दिन यानी 8 दिसम्बर को देव आगमन और देव मिलन होगा. वहीं, हाट बाजार का भी आयोजन किया जाएगा. जिसके बाद दोपहर 2 बजे से विनोद नागवंशी के अध्यक्षता में जोहार युवा संसद का आयोजन किया जाएगा. इसमें प्रदेश के सभी जिला के युवा शिक्षा, रोजगार और अधिकार के विषय पर अपने युवा संसद में निष्कर्ष और संकल्प पारित करेंगे.

9 दिसंबर को सुबह महिला सम्मेलन : वीर मेला के दूसरे दिन 9 दिसंबर की सुबह महिला सम्मेलन का आयोजन होगा. इसमें महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगी. वहीं, गोमती साय विधायक पत्थलगांव के सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगी. इसके बाद आदिवासी प्रतिभाओं का सम्मान सांस्कृतिक नृत्य और सामाजिक सभा होगा. इसके मुख्य अतिथि अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल, अध्यक्षता मंत्री रामविचार नेताम और मुख्य वक्ता अरविंद नेताम मौजूद रहेंगे.

इस दौरान आदिवासी समाज की अपनी विशिष्ट पहचान और अपनी अलग धर्म कोड के साथ ही धर्मांतरण की समस्या पर विचार विमर्श किया जाएगा. संध्या महापंचायत में पूरे प्रदेश और अन्य प्रांत से आए सामाजिक मुखियाओं के साथ राष्ट्रीय जनजाति नीति पर चर्चा होगी. साथ ही अधिकार और विभिन्न ज्वलंत समस्याओं के निराकरण के लिए आगामी रणनीति बनाई जाएगी.

भखारा में ट्रक ने पिकअप का मारी टक्कर, हादसे में दर्जन भर लोग घायल
नगर सैनिक ही निकला गांजा तस्कर, शहर में लंबे से समय से फैला रहा था नशा
राम जानकी विवाह, पिछले 45 सालों से निभाई जा रही है यह परंपरा, जानिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details