मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ में CAA पर बोले वीडी शर्मा, कश्मीर और तीन देशों की जनता मांग रही न्याय

VD Sharma Statement On CAA: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा रविवार को राजगढ़ जिला पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से लेकर पूरी कांग्रेस पर निशाना साधा. इस दौरान वीडी शर्मा ने सीएए पर भी बात की.

vd sharma statement on caa
राजगढ़ में सीएए पर बोले वीडी शर्मा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 17, 2024, 7:42 PM IST

Updated : Mar 17, 2024, 7:52 PM IST

राजगढ़ में सीएए पर बोले वीडी शर्मा

राजगढ़।मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी बूथ विजय संकल्प अभियान चला रही है. जिसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र में जाकर संगठन के पदाधिकारियों वा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उन्हें बूथ विजय संकल्प अभियान के बारे में बता रहे हैं. उसी क्रम में रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों के बीच पहुंचे. जहां पहले उन्होंने संगठनात्मक चर्चा की और उचित दिशा निर्देश प्रदान किए. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ पर 370 प्लस नए मतदाता शामिल करते हुए हर बूथ पर विजय प्राप्त करने के लक्ष्य के बारे में बताया.

कश्मीर और तीन देशों की जनता मांग रही न्याय

वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए वीडी शर्मा कांग्रेस के दिग्गज नेता वा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर भी जमकर बरसे. जहां उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड और ईवीएम मशीन पर सवालिया निशान खड़े करने सहित अन्य बातों को लेकर आड़े हाथों लिया. वहीं राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर वीडी शर्मा ने कहा की, 'न्याय तो कश्मीर की जनता और उन तीन देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के नागरिक मांग रहे हैं. जिन पर धार्मिक आधार पर प्रताड़ना होती है. अगर हम ऐसे लोगों को नागरिकता देने का काम करते हैं, तो कांग्रेस के पेट में दर्द होता है.'

यहां पढ़ें...

इन दिग्गजों ने छोड़ी कांग्रेस और थामा बीजेपी का हाथ, पूर्व सीएम शिवराज ने जारी की पूरी लिस्ट, कहा- कांग्रेस खत्म

लोकसभा टिकट पर BJP में विद्रोह: राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह का इस्तीफा, निर्दलीय लड़ने की चर्चा

कांग्रेस को चुनाव के लिए नहीं मिल रहे प्रत्याशी

दूसरी तरफ लगातार कांग्रेसियों के भाजपा में शामिल होने को लेकर वीडी शर्मा ने कहा की, 'ये लोकतंत्र है और जनता पीएम मोदी से प्रभावित है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से तो देश का माहौल ही बदल गया है. इसके अतरिक्त वीडी शर्मा ने कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशियों की लिस्ट की घोषणा पर तंज कसते हुए कहा की, कांग्रेस की इस समय तो यह हालत है की उसे प्रत्याशी ही नहीं मिल रहे हैं. आप मेरी लोकसभा खजुराहो ही देख लें यहां तो कांग्रेस उम्मीदवार छोड़कर ही भाग गए कि हम नहीं लड़ पाएंगे.'

Last Updated : Mar 17, 2024, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details