मुरैना: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एक दिवसीय प्रवास पर मुरैना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोलकाता जूनियर डॉक्टर रेप और हत्या मामले में बयान दिया. वीडी शर्मा ने कहा कि 'पश्चिम बंगाल में महिला डाक्टर के साथ जो हुआ है, वो टीएमसी के गुडाें ने अराजकता की है. इस घटना को लेकर पूरा देश आक्रोशित है. टीएमसी के गुडों व ममता बनर्जी सरकार को देश की जनता जवाब देगी. वहीं बांग्लादेश में अस्थिरता के चलते तेल व्यापार प्रभावित होने को लेकर कहा कि सरकार से बात करेंगे.
10 करोड़ नए सदस्य जोड़ेगी भाजपा
मुरैना पहुंचे वीडी शर्मा सबसे पहले भाजपा पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता के घर पहुंचकर माताजी के निधन पर शोक व्यक्त की. यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुये प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 10 करोड़ नये सदस्य जोडे़गी. सदस्यता अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति में मध्य प्रदेश बड़ी भूमिका निभाएगी. वर्तमान में देशभर में 18 करोड़ कार्यकर्ता हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित दल है.
वीडी शर्मा ने कहाकी छात्र राजनीति में छात्रसंघ चुनाव का पक्षधर हूं. नौजवानों के राजनीति में शामिल होने के सवाल पर कहा प्रधानमंत्री ने एक करोड़ नौजवानों को जनप्रतिनिधि बनाने का निर्णय लिया है. क्षमता के आधार पर पंच से सांसद तक के लिये नौजवान चुने जाएंगे. साथ ही वीडी शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश की सत्ता पलट व हिंसा से मुरैना के ठप्प तेल व्यवसाय के लिये सरकार से बात करेंगे.