भोपाल: एमपी में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के ड्रग्स फैक्ट्री के आरोपी के साथ फोटो वायरल होने पर अब प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा का जवाब आया है. जीतू पटवारी के सवालों का जवाब देते हुए वीडी शर्मा ने कहा है कि, ''जिस आरोपी की बीजेपी नेता के साथ फोटो आई है उसका बीजेपी के कोई संबंध नहीं है. इस तरह से कोई भी भारतीय जनता पार्टी के किसी नेता के साथ दुपट्टा डालके फोटो खिंचा ले, तो ये संबंध नहीं माना जाता है.'' वीडी शर्मा ने कहा कि, ''हर नेता को ये ध्यान रखने की जरुरत होती है, कौन है कहां से आया है. लेकिन इतनी बड़ी पार्टी में कई बार ऐसा हो जाता है.'' उन्होंने कहा कि, ''डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा जिम्मेदार नेता हैं, पब्लिक कनेक्ट में कई बार ऐसा हो जाता है.''
ड्रग्स के आरोपी का बीजेपी से कोई संबंध नहीं
जीतू पटवारी की प्रेस कान्फ्रेंस के तुरंत बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा का इस मामले में बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि, ''मैं पूरी जिम्मेदारी से और गंभीरता से आपको बता रहा हूं कि उस आरोपी का बीजेपी से कोई लेना देना नहीं है. अब ऐसे कोई भी किसी प्रकार से बीजेपी नेता के साथ दुपट्टा डालके फोटो खिंचा ले तो ये संबंध तो नहीं माना जाता है.'' उन्होंने जीतू पटवारी को संबोधित करते हुए कहा कि, ''आप ट्वीट कर रहे हैं कि जवाब दीजिए. तो आपके जैसे लोगों की जानकारी में नहीं था इसलिए ये ऑपरेशन सफल हुआ.'' उन्होंने कहा कि कोई मिलने आता है तो मैं भी दस बार सोचता हूं. कोई कहां से आया है. सबको ये ध्यान रखने की जरुरत होती है. लेकिन पब्लिक कनेक्ट में कई बार ऐसा हो जाता है, जगदीश देवडा एक जिम्मेदार नेता हैं.''
Also Read: |