आगर-मालवा।मध्य प्रदेश में आखिरी चरण की वोटिंग 13 मई के लिए चुनावी शोर शनिवार की शाम थम गया. ऐसे में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने आगर में विशाल रोड शो किया और बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार करते हुए वोट मांगे. ईटीवी भारत से खास बातचीत में वीडी शर्मा ने कई मुद्दों पर बेबाकी से जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा वहीं कहा कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी इतिहास दर्ज करने जा रही है.
'लोकसभा में इतिहास रचेगी बीजेपी'
लोकसभा चुनाव में एमपी में क्या वाकई बीजेपी इतिहास रचने जा रही है इस सवाल के जवाब में वीडी शर्मा ने कहा कि एमपी में बीजेपी 29 में से 29 सीटें जीतेगी और नया इतिहास रचेगी वहीं उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी को सर्वाधिक वोट शेयर मिलेगा और बीजेपी इसमें नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है. जब उनसे दो चरणों में कम वोटिंग को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि चौथे चरण में बंपर वोटिंग होगी.
'केजरीवाल कर रहे अनर्गल बातें'
जेल से रिहा होते ही अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है और उन्होंने प्रचार के दौरान पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने यहां तक कह दिया कि मोदी आगे चलकर अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे और देश वन नेशन वन लीडर की तरफ जा रहा है. इसके जवाब में वीडी शर्मा ने केजरीवाल को जमकर आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि ये हार की खीज है और अनर्गल आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. मोदीजी को सर्टिफिकेट केजरीवाल नहीं देंगे. उन्हें ये ध्यान रखना चाहिए वे पैरोल पर हैं और अनर्गल बातें नहीं करें. कोर्ट ने कहा है कि वे इस बात का ध्यान रखें. उन्हें कोर्ट में फिर हाजिर होना है.
'काम करेंगे तो अच्छा नहीं तो नमस्ते'
इंदौर कांग्रेस प्रत्याशी अक्षयकांति बम के बीजेपी में शामिल होने के बाद वीडी शर्मा ने अपने बयान में उन्हें खोटा सिक्का बताया था इसे लेकर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के दरवाजे पर जो आते हैं उसे सहज स्वीकार किया जाता है. अगर वो बीजेपी की पद्धित के हिसाब से काम करेंगे तो अच्छा है नहीं तो नमस्ते हो जाएगी.चाहे वो कोई भी हो. बीजेपी अपना काम अपनी पद्धित से करती है. वे भी उसी हिसाब से काम करते हैं, तो किसी को भी बीजेपी में शामिल होने में कोई परेशानी नहीं है.