झालावाड़: पूर्व मुख्यमंत्री व झालरापाटन से विधायक वसुंधरा राजे ने बुधवार को एक बार फिर से भाजपा के सक्रिय सदस्य के रूप में सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान भाजपा के सदस्यता अभियान के सहसंयोजक निर्मल कुमावत, मनोहरथाना विधायक गोविंद रानीपुरिया, कालूराम मेघवाल और पूर्व विधायक नरेंद्र नागर भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान राजे ने कहा कि उन्हें जयपुर में सदस्यता ग्रहण करने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने झालावाड़ में सदस्यता लेने का निर्णय किया.
राजे ने कहा कि 21 अक्टूबर 1951 में हमारी विचारधारा का जो जनसंघ रूपी कारवां शुरू हुआ, वह आज विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बन चुका है. यह हमारे कार्यकर्ताओं की बदौलत और उनके धैर्य की वजह से हुआ. वसुंधरा ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं के लिए पद नहीं, संगठन सर्वोपरि है. भाजपा कार्यकर्ता खुद के लिए नहीं, संगठन के लिए जीते हैं. उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा भी था जब देश में जनसंघ की सिर्फ 3 सीटें हुआ करती थीं.