राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वसुंधरा का बड़ा बयान, बोलीं- भाजपा में पद नहीं, संगठन सर्वोपरी - BJP Membership Drive - BJP MEMBERSHIP DRIVE

Vasundhara Raje in Jhalawar, राजस्थान के झालावाड़ में बुधवार को भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई. इस मौके पर पूर्व सीएम वसुंधरा ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा में पद नहीं, संगठन सर्वोपरी है. भाजपा कार्यकर्ता खुद के लिए नहीं, संगठन के लिए जीते हैं.

Vasundhara Raje
झालावाड़ में वसुंधरा (ETV Bharat Jhalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 4, 2024, 9:13 PM IST

वसुंधरा राजे, पूर्व मुख्यमंत्री (ETV Bharat Jhalawar)

झालावाड़: पूर्व मुख्यमंत्री व झालरापाटन से विधायक वसुंधरा राजे ने बुधवार को एक बार फिर से भाजपा के सक्रिय सदस्य के रूप में सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान भाजपा के सदस्यता अभियान के सहसंयोजक निर्मल कुमावत, मनोहरथाना विधायक गोविंद रानीपुरिया, कालूराम मेघवाल और पूर्व विधायक नरेंद्र नागर भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान राजे ने कहा कि उन्हें जयपुर में सदस्यता ग्रहण करने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने झालावाड़ में सदस्यता लेने का निर्णय किया.

राजे ने कहा कि 21 अक्टूबर 1951 में हमारी विचारधारा का जो जनसंघ रूपी कारवां शुरू हुआ, वह आज विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बन चुका है. यह हमारे कार्यकर्ताओं की बदौलत और उनके धैर्य की वजह से हुआ. वसुंधरा ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं के लिए पद नहीं, संगठन सर्वोपरि है. भाजपा कार्यकर्ता खुद के लिए नहीं, संगठन के लिए जीते हैं. उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा भी था जब देश में जनसंघ की सिर्फ 3 सीटें हुआ करती थीं.

पढ़ें :दिवंगत नेता श्रीकृष्ण पाटीदार को याद कर भावुक हुईं राजे, छलकी आंखें - Shree Krishna Patidar Death

पढ़ें :वसुंधरा का विरोधियों पर निशाना, कहा- कई लोग पीतल की लौंग मिलने पर खुद को सराफ समझ बैठते हैं - Raje Targets Opponents

वहीं, आज देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उसी विचारधारा भाजपा की लगातार तीसरी बार सरकार है. एक दिन था, जब किसी गांव में सरपंच तक बीजेपी का नहीं मिलता था. आज देश के 17 प्रदेशों में भाजपा या उसके सहयोगी दलों की सरकारें हैं. इस अवसर पर दो मिनट का मौन रख कर राज्य अभाव अभियोग निराकरण समिति के पूर्व अध्यक्ष स्व. श्रीकृष्ण पाटीदार को 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई. बता दें कि इससे पूर्व श्रीमती राजे स्व. पाटीदार के गांव दुर्गापुरा पहुंचीं. वहां उन्होंने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और परिजनों को ढांढस बंधाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details