अलवर:भिवाड़ी जिले का एक सामान्य व्यक्ति जो किसी पद या किसी काम के होने की लालसा न रखते हुए राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री की बेहतर स्वास्थ्य के लिए धार्मिक स्थलों की यात्रा करता है. खास बात यह है कि इन यात्राओं को भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने हरी झंडी दिखाई है. जानकारी के अनुसार विक्रम पांच बार साइकिल यात्रा के साथ पैदल यात्रा भी कर चुके हैं. शुक्रवार को उन्होंने महाकुंभ 2025 के लिए यात्रा शुरू की है.
भिवाड़ी के रहने वाले विक्रम यादव ने बताया कि प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश के लोगों के लिए कई जनहित के कार्य किए हैं. विक्रम ने कहा वसुंधरा राजे उनके लिए आदर्श हैं. जिस तरह एक भक्त भगवान की भक्ति में लीन रहता है, उसी तरह मैं भी उनकी भक्ति में कई समय से लगा हुआ हूं. जिस तरह सभी अपने व्यक्तियों के लिए सोचते हैं कि वह आगे बढ़े, इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी आगे बढ़ें व उनका स्वास्थ्य बेहतर रहे.
इसके लिए वह धार्मिक यात्राओं पर साइकिल से निकलते हैं. विक्रम कहते हैं कि प्रदेश में वसुंधरा राजे ने बहुत से जनहित के कार्य किए हैं. यहां तक कि गांव-ढाणियों में भी आज उनके कार्यकाल के दौरान कराए गए विकास कार्यों के बारे में लोग चर्चा करते हैं. उन्होंने बताया कि वह भक्त की तरह दिल से यात्रा करते हैं. बता दें कि विक्रम भिवाड़ी में रियल स्टेट का कार्य करते है. साथ ही समाज सेवा में भी अपना योग्यदान देते हैं.