छिंदवाड़ा। देशभर में होली के त्योहार को लेकर लोगों में उमंग है. 6 दिन बाद यानि की 25 मार्च को होली का त्योहार है. रंगों के इस त्योहार के लिए लोग प्राकृतिक रंग बनाते हैं. जिसके लिए अलग-अलग चीजों का उपयोग करते हैं. इसके साथ ही होली आते ही टेसू के फूल की चर्चा भी प्राकृतिक रंग बनाने के लिए होने लगती है, लेकिन क्या आपको मालूम है, इन फूलों की एक और खास विशेषता है. जो वास्तु के हिसाब से आपको रातों-रात मालामाल कर सकती है.
घर में रखने से आती है सकारात्मक ऊर्जा
ज्योतिषाचार्य महामंडलेश्वर डॉक्टर वैभव आलोनी ने बताया कि टेसू के फूल में देवी देवता वास करते हैं. यह फूल इतना चमत्कारिक होता है कि इसे घर में रखने से सारी समस्याएं दूर हो जाती है. टेसू के फूल घर में रखने से सुंदरता तो बढ़ाते हैं. साथ में से सकारात्मक ऊर्जा भी आती है.
तिजोरी में रखें टेसू का फूल, हो जाएंगे मालामाल
ज्योतिषाचार्य का कहना है कि 'वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर कोई व्यक्ति आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. उसे टेसू का फूल मालामाल कर सकता है. इसके लिए उसे एक सफेद कपड़े में टेसू के फूल को नारियल के साथ बांधकर तिजोरी या धन रखने वाले स्थान पर रख दें. इससे उसके घर की आर्थिक स्थिति ठीक हो जाएगी या फिर किसी व्यक्ति को बुरी नजर लगी हो या नजर का दोष हो तो टेसू के ताजे फूल या फिर सूखे हुए फूलों का उपयोग करके उसे इस परेशानी से राहत मिल जाएगी.
माता लक्ष्मी को प्रिय है ये फूल होगी कृपा
डॉ वैभव आलोनी ने बताया कि शास्त्रों में बताया गया है कि टेसू का फूल माता लक्ष्मी को प्रिय है. माता लक्ष्मी को टेसू का फूल अर्पित करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है. अगर शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी को यह फूल चढ़ाएं, तो बेहद शुभ माना जाता है. माता लक्ष्मी के साथ-साथ ही शुक्र देव भी इससे प्रसन्न होते हैं.