Vastu for Lighting Lamp at Home: घर में दीपक जलाने की परंपरा तो आज भी शाम के वक्त में कई घरों में है, लेकिन अगर उसे नियमतः जलाया जाए और वास्तु के नियम के अनुसार जलाया जाए, तो उसके कई फायदे भी होते हैं. ज्योतिष आचार्य और गृह वास्तु के विशेषज्ञ पंडित शिवधर द्विवेदी बताते हैं कि "दीपक जलाने के भी अपने नियम होते हैं और अगर वास्तु के हिसाब से दीपक जलाया जाए तो उसके कई फायदे भी होते हैं."
वास्तु के हिसाब से जलाएं दीपक
मनगवां के रहने वाले ज्योतिष आचार्य गृह वास्तु के विशेषज्ञ पंडित शिवधर द्विवेदीबताते हैं कि "वास्तु के नियम के मुताबिक सूर्यास्त होते-होते घर के सामने तिल के तेल का, या फिर घी का दीपक अवश्य जलाएं. इसका विशेष ख्याल रखें कि सूर्य अस्त होते-होते दीपक जल जाना चाहिए और हर दिन जलाना चाहिए. क्योंकि लक्ष्मी जी का भ्रमण गो धूलि बेला में होता है. गो धूलि बेला सूर्यास्त जब होता है उस समय को कहते हैं. उस समय अगर हम दीपक जलाते हैं, तो लक्ष्मी जी भ्रमण पर रहती हैं. जिस घर में साफ सफाई रहती है, दीपक जलता है, लक्ष्मी जी के आगमन का पूरे चांस रहता है. इसलिए शाम को दीपक सूर्यास्त के समय अवश्य जलाना चाहिए. जिससे विशेष धन लाभ के योग बनते हैं."
शमी के पेड़ के नीचे दीपक जलाने का महत्व
शनिवार को शमी के पेड़ के नीचे दीपक जलाने का भी महत्व है. हर शनिवार को विशेष रूप से तिल के तेल का दीपक शमी के पेड़ के नीचे जलाने से शनि देव प्रसन्न होंगे. शनि शांत होंगे, तो लक्ष्मी जी का आगमन अपने आप घर में होता है. इस बात का विशेष ध्यान रखें कि शमी का पेड़ घर के दाहिने हाथ साइड हो. उसी शमी के पेड़ के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाएं.