वाराणसी : अग्नि वीर योजना के तहत भारतीय वायु सेवा में भर्ती प्रक्रिया की ऑनलाइन लिखित परीक्षा 16 से 19 नवंबर तक होगी. इसके लिए उत्तर प्रदेश में कुल 8 सेंटर वायु सेना ने परीक्षा केंद्र बनाए हैं. जिसमें वाराणसी भी शामिल है. वाराणसी में पांच सत्रों में परीक्षा आयोजित होगी. वाराणसी में तीन शिफ्ट में होने वाली परीक्षा में 500 युवा हर शिफ्ट में शामिल होंगे. इस संदर्भ में वायु सेना के विंग कमांडर ए गुनाशेखर ने वाराणसी के जिला अधिकारी को लेटर लिखकर सहयोग की अपील की है. उन्होंने परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए सेवा की खुफिया एजेंसियों के साथ लोकल इंटेलीजेंस की में मदद और अलर्टनेस रखने के लिए भी कहा है. फिलहाल इस पूरी प्रक्रिया को लेकर साल्वर गैंग पर भी पहली नजर रखी जा रही है, ताकि परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया जा सके.
भारतीय वायु सेवा के लिए वायुवीर की भर्ती के लिए आठ जिलों में फेज वन में लिखित परीक्षा होनी है. 16 से 19 नवंबर तक होने वाली इस परीक्षा में ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा होगी. विंग कमांडर के लेटर के मुताबिक वाराणसी में इस परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन से सहयोग की अपील की गई है.