उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अग्निवीर योजना के तहत 16 से 19 नवम्बर तक होगी लिखित परीक्षा, जानिए अपना सेंटर

Recruitment in Indian Air Service : वायु सेना ने उत्तर प्रदेश में कुल 8 सेंटरों पर परीक्षा केंद्र बनाए हैं.

अग्नि वीर भर्ती परीक्षा 2024.
अग्नि वीर भर्ती परीक्षा 2024. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 12, 2024, 9:04 AM IST

वाराणसी : अग्नि वीर योजना के तहत भारतीय वायु सेवा में भर्ती प्रक्रिया की ऑनलाइन लिखित परीक्षा 16 से 19 नवंबर तक होगी. इसके लिए उत्तर प्रदेश में कुल 8 सेंटर वायु सेना ने परीक्षा केंद्र बनाए हैं. जिसमें वाराणसी भी शामिल है. वाराणसी में पांच सत्रों में परीक्षा आयोजित होगी. वाराणसी में तीन शिफ्ट में होने वाली परीक्षा में 500 युवा हर शिफ्ट में शामिल होंगे. इस संदर्भ में वायु सेना के विंग कमांडर ए गुनाशेखर ने वाराणसी के जिला अधिकारी को लेटर लिखकर सहयोग की अपील की है. उन्होंने परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए सेवा की खुफिया एजेंसियों के साथ लोकल इंटेलीजेंस की में मदद और अलर्टनेस रखने के लिए भी कहा है. फिलहाल इस पूरी प्रक्रिया को लेकर साल्वर गैंग पर भी पहली नजर रखी जा रही है, ताकि परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया जा सके.


भारतीय वायु सेवा के लिए वायुवीर की भर्ती के लिए आठ जिलों में फेज वन में लिखित परीक्षा होनी है. 16 से 19 नवंबर तक होने वाली इस परीक्षा में ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा होगी. विंग कमांडर के लेटर के मुताबिक वाराणसी में इस परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन से सहयोग की अपील की गई है.

परीक्षा लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, बरेली, झांसी, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज में होगी. इसके लिए कुल 29 ऑनलाइन सेंटर को चयनित किया गया है. वाराणसी में कुल पांच सेंटर हैं. जिनमें तीन अलग-अलग क्षेत्र में पांच-पांच सौ अभ्यर्थी शामिल होंगे. पहली शिफ्ट सुबह 7 बजे और अंतिम शिफ्ट की रिपोर्टिंग टाइम शाम 6:00 बजे की होगी. लेटर के मुताबिक वाराणसी में अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज, धनपति देवी इंटर कॉलेज नवापुर लखराव, सुधाकर महिला विधि महाविद्यालय पांडेयपुर, वसंता कॉलेज फॉर वूमेन राजघाट के अलावा कुछ अन्य सेंटर्स भी शामिल किए गए हैं. जहां पर ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : अग्निवीर भर्ती परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी, कड़ाके की ठंड में सड़क किनारे रात बिताने को मजबूर

यह भी पढ़ें : Agniveer Recruitment 2023: आगरा में 12 जिलों के 13 हजार अभ्यर्थी लगायेंगे दौड़, देखें भर्ती का पूरा शिड्यूल देखें

ABOUT THE AUTHOR

...view details