वाराणसी:बनारस में 'वाराणसी स्टार्टअप इन्वेस्टर समिट-2024' का आयोजन किया जा रहा है. इसका आयोजन अटल इन्क्यूबेशन सेंटर में किया जाएगा. इस समिट में 200 से अधिक स्टार्टअप, 15 से अधिक निवेशक, 2 स्पीकर, 15 से अधिक विशेष प्रतिनिधि और 10 से अधिक विशेषज्ञ, वाराणसी और नजदीकी शहरों से 5000 से अधिक युवा यहां भागीदार होने के लिए पहुंचेंगे, जो भारत के अलग-अलग हिस्सों से आएंगे.
बता दें, कि इस कार्यक्रम का आयोजन अटल इन्क्यूबेशन सेंटर द्वारा आयोजित किया जा रहा है. जिसका उद्देश्य वाराणसी में और अधिक रोजगार सृजन करना और स्टार्टअप्स के लिए वित्तीय समर्थन प्रदान करना है. चुने हुए 50 से अधिक स्टार्टअप यहां आइडिया को आगे बढ़ाने की उम्मीद में अपने पिच डिटेल निवेशकों के सामने रखेंगे.
कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर मृत्युंजय सिंह ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया, कि इस समिट का आयोजन 10 और 11 फरवरी को किया जाएगा. सुबह 09:30 पर इसकी शुरुआत की जाएगी. समिट में विभिन्न स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के वक्ताओं द्वारा संबोधन होगा, जिससे स्टार्टअप शुरू करने वालों को आइडिया, नवाचारों और नवीनतम विकासों के प्रति जागरुकता होगी. समिट में वाराणसी की स्थानीय और नजदीकी शहरों में रहने वाले स्टार्टअप और निवेशक उपस्थित होंगे. इसके अलावा शहर और करीबी इलाकों से भी 5000 से अधिक आगंतुक अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे.
इसे भी पढ़े-BHU के शिक्षकों को मिलेंगे 3000 अमेरिकी डॉलर, दुनिया के शीर्ष 500 संस्थानों में कर सकेंगे शोध