वाराणसी :गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने वाराणसी और आसपास के जिलों के वाहन मालिकों को बड़ी राहत दी है. गेल इंडिया ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी सीएनजी के दामों में 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी गई है. जिसके बाद अब वर्तमान रेट घटकर 81.17 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. बनारस में इसके पहले 83.67 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से सीएनजी की बिक्री हो रही थी. बुधवार की भर से इस नए रेट को लागू कर दिया गया है. कंपनी ने कीमतें घटाने का कारण गैस की उत्पादन लागत में कमी बताई है.
गेल लिमिटेड के महाप्रबंधक सुशील कुमार का कहना है कि गेल वाराणसी में 27 सीएनजी स्टेशन संचालित हो रहे हैं, जो शहर के सभी क्षेत्रों को कर करते हैं. 5 मार्च को गेल ने वाराणसी गाजीपुर हाईवे पर जोन का 27वां सीएनजी स्टेशन खोला है. गैस उत्पादन में लागत मूल्य गिरने के बाद ग्राहकों को सुविधाएं देने का निर्णय दिया गया है. इसके चलते 6 मार्च 2024 से शहर में सीएनजी की कीमतों में ढाई रुपये प्रति किलोग्राम की कमी की गई है. कीमतें कम होने से सीएनजी डीजल की तुलना में करीब 10 रुपये सस्ती हो जाएगी और पेट्रोल की तुलना में 15 रुपये. फिलहाल बनारस में 28 हजार सीएनजी संचालित गाड़ियां हैं. जिसमें 19 हजार ऑटो 9000 कारें और 100 बसें शामिल है. जिनके लिए बड़ी राहत की बात होगी.