उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BHU हॉस्टल में हो रही ड्रग्स की सप्लाई, नारकोटिक्स की छापेमारी में हुआ खुलासा - DRUGS SUPPLIED IN BHU

BHU हॉस्टल में ड्रग्स की सप्लाई हो रही थी. नारकोटिक्स की टीम ने छापेमारी कर नशीली दवाएं बरामद की हैं.

ETV Bharat
BHU हॉस्टल से ड्रग्स बरामद (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 15, 2024, 10:41 PM IST

वाराणसी: जिले के लंका थाना क्षेत्र में रविवार को नारकोटिक्स की टीम ने एक जनरल स्टोर की दुकान पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान यहां से एक करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स, इंजेक्शन और दवाइयां बरामद हुई. इसके साथ ही मौके से दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है. विभाग की मानें तो पूछताछ में दुकानदार ने बताया कि वह जनरल स्टोर से BHU के हॉस्टल और आसपास के इलाकों में रहने वाले अधिकतर छात्रों को नशीली दवाएं सप्लाई करता था.

बीएचयू में ड्रग्स की सप्लाई:नारकोटिक्स विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यूपी में चल रही ड्रग्स की अवैध गतिविधियों की जांच के लिए नारकोटिक्स आयुक्त दिनेश बौद्ध के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी. इसमें संदिग्ध गतिविधियों के बारे में पता लगाने का आदेश दिया गया था. इसके बाद उन्हें BHU के हॉस्टल के आसपास के इलाकों में ड्रग्स सप्लाई करने की शिकायत मिली थी.

इसे भी पढ़ें -लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन पर पकड़ी गई 2 करोड़ की ड्रग्स, छपरा एक्सप्रेस से पहुंचा पार्सल - CHARBAGH RAILWAY STATION DRUGS

गाजीपुर एसपी केके श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक टीम ने इसकी पड़ताल शुरू की. नारकोटिक्स कमिश्नर के अनुसार टीम ने एक हफ्ते पहले से रेकी शुरू की. छात्रावास में रहने वाले कुछ संदिग्धों पर नजर रखना शुरू की. इसके बाद एक ही लड़के को चार दिन अलग-अलग कमरों में जाता हुआ देख शक हुआ. उसे पड़कर टीम ने तलाशी लेनी शुरू की. उसके पास से ड्रग्स बरामद हुईं. पूछने पर लड़के ने दुकान मालिक के बारे में बताया. इसके बाद टीम ने छापेमारी की.

एक करोड़ की यह प्रतिबंध दवाए हुईं बरामद :विभाग के अनुसार नारकोटिक्स की टीम रविवार को जब दुकान पहुंची, तो वहां ड्रग की सप्लाई हो रही थी. टीम ने दुकानदार से इंजेक्शन के बारे में पूछा. इसके बाद दुकानदार भागने लगा. इस दौरान टीम ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया और इसके साथ ही दुकान से कई सारी प्रतिबंधित नशीली दवाओं को कब्जे में लिया.

इन नशीली दवाओं में ब्यूरोप्रेनारफिन 1 किग्रा, ट्रामाडोल 3 किलोग्राम, क्लोनाजेपाम व अन्य नशीली दवाई मिलीं. इनकी कीमत 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इन प्रतिबंधित दवाओं को वह नशेड़ी और BHU के छात्रों में सप्लाई करता था.

यह भी पढ़ें -ट्रेन कोच पर भीड़ ने किया कब्जा; पैंट्री कार वालों ने सामान रखकर गेट कर दिया लॉक, यात्री हुए परेशान - LUCKNOW NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details